कल से फिर खुलेंगे 10वीं तक से सभी स्कूल, पालकों और शिक्षकों के बीच होगी शांति बैठकें, सीएम बोम्मई ने जताया शांति का भरोसा

फिर खुलेंगे 10वीं तक से सभी स्कूल, पालकों और शिक्षकों के बीच होगी शांति बैठकें: All schools will open again from tomorrow till class 10th

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Chhattisgarh Open School Class 10 & 12 Exams Time Table Released

हुब्बल्ली : All schools will open again कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यभर में 10वीं कक्षा तक के हाईस्कूलों के फिर से खुलने से एक दिन पहले रविवार को विश्वास जताया कि शांति और सामान्य स्थिति बहाल होगी। राज्य में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के कारण इन स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बोम्मई ने कहा कि प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा।

Read more : ऑयल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1.27 लाख रुपए, देखें डिटेल.. 

All schools will open again उन्होंने कहा, ‘‘10वीं कक्षा तक के हाईस्कूल कल फिर से खुलेंगे, सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सार्वजनिक निर्देश के उपनिदेशक को सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्कूलों में अभिभावकों और शिक्षकों की शांति बैठकें बुलाने के लिए कहा गया है। मुझे विश्वास है कि स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से काम होगा।’’ यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में स्थिति की समीक्षा करने के बाद शिक्षा मंत्री से एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है, जिसके आधार पर एक बैठक की जाएगी और फैसला लिया जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हिजाब विवाद के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 16 फरवरी तक अवकाश की घोषणा की जाती है।

Read more :  एनएमडीसी में जूनियर ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल 

हिजाब विवाद के पीछे कुछ संगठनों और विदेशी ताकतों का हाथ होने की खबरों पर बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे जांच अधिकारियों ने मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों पर संज्ञान लिया है, वे अपनी तरफ से सूचना जुटा रहे हैं। मेरा पहला कर्तव्य है कि स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से काम करें और छात्र शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पढ़ें तथा परीक्षाओं की तैयारी करें जो मार्च-अप्रैल तक होने की संभावना है।’’

Read more :  BJP विधायक पर लड़की के अपहरण का आरोप, पत्नी समेत 3 पर मामला दर्ज

कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हिजाब के खिलाफ और समर्थन में प्रदर्शन तेज होने पर सरकार ने नौ फरवरी से राज्य में सभी हाईस्कूलों और कॉलेजों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया था। अदालत के आदेश पर सरकार ने 10 फरवरी को 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था। बोम्मई ने कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास करना उनकी योजना है। उनके पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है और वह अगले महीने अपना पहला बजट पेश करेंगे।

Read more :  निर्माणाधीन सुरंग में धंसे 9 मजदूरों में से 7 को बचाया गया, रेस्क्यू अभियान अब भी जारी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण आई आर्थिक मंदी के बाद पिछले चार-पांच महीनों से हालात सुधर रहे हैं, राजस्व संग्रह में सुधार हुआ है। बजट आर्थिक विकास, जन कल्याण और वित्तीय अनुशासन पर केंद्रित होगा। हमें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना होगा, साथ ही कमजोर वर्गों और कामकाजी वर्ग को प्राथमिकता देनी होगी।’’