14 दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

14 दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला : All Wine Shop Will Closed till 18 February due to Maghi Punni Mela

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 03:38 PM IST

All liquor shops closed

गरियाबंद: All Wine Shop Will be Closed छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता है। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए गरियाबंद जिले के कलेक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है। 5 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक जिले के राजिम बाह्य देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में कलेक्टर प्रभात मलिक ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताई हिन्दू शब्द की ऐसी खूबसूरत परिभाषा, आप भी कहेंगे वाह-वाह

All Wine Shop Will be Closed कलेक्टर प्रभात मलिक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के राजिम स्थित त्रिवेणी संगम में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला प्रारंभ तिथि 5 फरवरी से समापन तिथि 18 फरवरी 2023 तक कुल 14 दिवस तक जिले के राजिम बाह्य देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराई जाए।

Read More : मोदी सरकार ने मनरेगा बजट में चलाई कैंची, सीएम भूपेश बोले- गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर पूंजीपतियों को देती है बीजेपी

गौरतलब है कि गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता है। राजिम में तीन नदियों का संगम है इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है, यहाँ मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं, जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी तथा सोंढूर है। संगम स्थल पर कुलेश्वर महादेव जी विराजमान है। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2001 से राजिम मेले को राजीव लोचन महोत्सव के रूप में मनाया जाता था, वर्ष 2005 से इसे कुम्भ के रूप में मनाया जाता रहा था, और अब 2019 से राजिम माघी पुन्नी मेला के रूप में मनाया जा रहा है।