अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार, प्रोटोकॉल और बीमारी के चलते रखे गए हैं आइसोलेशन में

अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार, प्रोटोकॉल और बीमारी के चलते रखे गए हैं आइसोलेशन में

  •  
  • Publish Date - January 17, 2019 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली। स्वाईन फ्लू होने के चलते एम्स में भर्ती भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यह जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने एक ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि भगवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष अमित शाह उपचार जारी है और उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है।

बता दें कि बुधवार देर रात अमित शाह की मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती किया गया। उनके इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। अमित शाह को वीवीआईपी वार्ड 301 में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : ब्रेक्जिट डील, थेरेसा मे सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त 

हालांकि प्रोटोकॉल एवं बीमारी के चलते उन्हें आइसोलेशन में फिलहाल रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पिछले दो दिन से अमित शाह को बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी। बताया जा रहा है कि उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।