Amit Shah's target on family based parties
चाईबासा, झारखंड: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "भारत सरकार राष्ट्र और लोगों के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है, चाहे वह महिलाएं हों, युवा हों, किसान हों या गरीब हों...इनके साथ मिलकर हम आने वाले भविष्य को कैसा बनाना चाहते हैं ये सुनिश्चित करना चाहते हैं।"
सिंहभूम से कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज बीजेपी में शामिल हुईं। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस को कोई झटका नहीं लगा है। वह किस आधार पर गई हैं वो तो सभी जानते हैं क्यों गई हैं ये सभी जानते हैं। बीजेपी किस तरीके से वाशिंग मशीन है, सभी को स्वच्छ कर रही है..यहां पर जो रहेंगे वो भ्रष्ट हैं और वहां पर जो जाएंगे वह स्वच्छ हो जाएंगे।"
सिलवासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का INDI गठबंधन।...सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का भला कर सकते हैं..."
सिंहभूम से कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज बीजेपी में शामिल हुईं। सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "कोल्हान और भी अच्छा हो गया है और मजबूत हो जाएगा। कोल्हान में कोई समस्या नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने (बीजेपी) वहां एक भी सीट नहीं जीतने दिया न। कोल्हान में दो लोकसभा सीटें हैं और भाजपा वहां अपना खाता नहीं खोल पाएगी...''
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बोर्ड की पहली परीक्षा मार्च में ली जाएगी
दूसरी परीक्षा जून जुलाई में होगी आयोजित
फेल, पूरक या श्रेणी सुधार के लिए दोबारा परीक्षा दे सकेंगे
गोलाघाट (असम): INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "हम एक-एक करके सारे पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमारे गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और मुकुल वासनिक ये सभी दलों के साथ संपर्क में हैं और हमें इनके निर्णय तक रुकना चाहिए।"
लखनऊ: राज्यसभा चुनाव से पहले एनडीए विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कल हम सब अपने बारी पर मतदान करेंगे और हमारे 8 प्रत्याशी की विजय प्रचंड बहुमत से सुनिश्चित है।'
इंदौर : भाजपा की लोकसभा चुनाव की कवायद हुई तेज
इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी
भाजपा कार्यालय पर हुई रायशुमारी
प्रदेश संगठन ने मंदसौर पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया, नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह, हेमंत खंडेलवाल को रायशुमारी के लिए भेजा
भाजपा के सभी विधायक, पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों ने रखी राय
सांसद शंकर लालवानी भी पार्टी कार्यालय पहुंचे
लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद
इंदौर नगर और ग्रामीण के अपेक्षित नेता भी मौजूद
6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
धर्मेश साहू कलेक्टर, सारंगढ़-बिलाईगढ़
कुमार लाल चौहान, कलेक्टर बलौदाबाजार
चंदन कुमार, विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग
प्रियंका महोबिया,संचालक पंचायत विभाग
लीना कमलेश मांडवी, कलेक्टर GPM
प्रतीक जैन, CEO रायपुर विकास प्राधिकरण
बेमेतरा-
बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
21 जनपद सदस्य पहुंचे कलेक्ट्रेट
बेरला जनपद पंचायत में है 25 सदस्य
काम काज को लेकर है जनपद सदस्य है नाराज
सदस्यों ने लगाया है मनमानी का आरोप
मामला बेमेतरा के बेरला जनपद पंचायत
करोड़ों रूपए की सरकारी जमीन पर कब्जे और निर्माण का एक और मामला फूटा......
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लगभग पौन एकड़ जमीन पर कब्जा कर किया है करोड़ों का अवैध निर्माण....
विधायक कॉलोनी स्थित सरकारी जमीन पर मंत्री भगत ने करवाया सरगुजा कुटीर का निर्माण....
भवन बनाने में खर्च किए गए करोड़ों रुपए....
दस्तावेजों में चरागन और शासकीय नाम से दर्ज है जमीन.....
भवन में संचालित हो रहा है पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कार्यालय...
सरगुजा कुटीर में आयोजित होती थी राजनीतिक बैठकें...
विधायक कॉलोनी में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर सरगुजा कुटीर के निर्माण का मामला....
टीकमगढ़- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे
कार्यकर्ताओं के साथ लोस चुनाव पर की चर्चा
कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा
प्रदेश की सभी 29 सीटों पर खिलेगा कमल
प्रत्याशी तय करना पार्टी, संगठन का काम
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ को घेरने पर बोले
जनता BJP के साथ, हमें किसी को घेरने की जरूरत नहीं
दिल्ली | भारत के चौथे टेस्ट के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज जीतने पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल कहते हैं, "...इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ी खेल रहे थे। इसलिए, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।" भारत। जिन युवाओं को मौका मिल रहा है वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... जब कोई युवा अच्छा प्रदर्शन करता है, तो आप निवेश करते हैं ताकि खिलाड़ी आपको 4-5 साल तक मैच जिता सके - जैसे विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल ...ये सभी युवा खेलने के लिए कतार में खड़े हैं..."
#WATCH | Delhi | On India winning the fourth test as well as the 5-match series against England, former Cricketer Madan Lal says, "...It was mostly the youngsters who were playing in this series. So, I think this is a good sign for Team India. Youngsters who are getting a chance… pic.twitter.com/CjhJZD3FKf
— ANI (@ANI) February 26, 2024
श्योपुर
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे सेसाईपुरा
यादव समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
अधिकारियों के ले रहे बैठक
चिता मित्र सम्मेलन और साइकिल वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव सभा को करेंगे संबोधित
कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
शिमला: कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव व्हिप जारी करने पर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर का कहना है, "चूंकि राज्यसभा चुनाव की तारीखें जारी हो गई हैं और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है, इसलिए कांग्रेस वो काम कर रही है जो आम तौर पर करना चाहिए।" नहीं किया जाएगा। राज्यसभा में व्हिप जारी नहीं किया जाता है, यह चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट बात है... यह सब सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर अपने ही उम्मीदवारों को वोट देने के लिए दबाव डालने के लिए है...''
WATCH | Shimla: On the Rajya Sabha Election whip issue by Congress, Himachal Pradesh's Leader of Opposition and BJP leader Jairam Thakur says, "As the dates for Rajya Sabha polls are released and BJP has also announced its candidates, Congress is doing things that are normally… pic.twitter.com/QMFngc4oIf
— ANI (@ANI) February 26, 2024
अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की।
Veteran Ghazal singer Pankaj Udhas passes away due to a prolonged illness, confirms his family. pic.twitter.com/4iIwZhsscK
— ANI (@ANI) February 26, 2024
भोपाल
कांग्रेस एमपी मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने की इस्तीफे की पेशकश
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से की इस सम्बंध में चर्चा
केके मिश्रा बोले मेरी मंशा नए चेहरे को अवसर मिले
इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं
पार्टी का काम हमेशा करते रहूंगा
इंदौर : आपसी विवाद में स्कूली छात्रों पर बदमाशों का हमला
10th क्लास परीक्षा देकर आ रहे छात्रों पर हमला
अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए 5 से 6 बदमाशों ने छात्रों से की मारपीट
लोहे की चेन बेल्ट और चाकू से हमला
घटना में दो छात्रों को सर में आई चोट
घायल छात्रों को उपचार के लिए भिजवाया एमवाय अस्पताल
छत्रीपूरा पुलिस मामले की जांच में जुटी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं मरयम नवाज सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।पीएमएल-एन की 50-वर्षीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई)-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता।
Pakistan: Maryam Nawaz makes history as Punjab's first female Chief Minister
Read @ANI Story | https://t.co/EObgB0tus3#MaryamNawaz #PunjabAssembly #PakistanElections2024 pic.twitter.com/Idcwg95IVX
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2024
खंडवा– लकड़ी माफियाओं का आतंक
ग्रामीण क्षेत्रों में खोले अवैध कारखाने
भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त
कार्रवाई करने गई वन टीम के साथ हुआ विवाद
महिला वनकर्मी के साथ बदसलूकी
महिला के पैर–कमर में आई चोट
जावर थाने में वनकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, ''... दिल्ली जल बोर्ड पर 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन 2023 तक कर्ज बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये हो गया... दिल्ली जल बोर्ड का नियंत्रण या तो उनके पास रहा है या उनके पास राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज जैसे उनके करीबी लोग। दिल्ली जल बोर्ड अभी भी घाटे में है क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड को माध्यम बनाकर विभिन्न सरकारी ठेके उनके ठेकेदारों को बढ़ी हुई कीमत पर आवंटित किए जा रहे थे... यह एक बार का अत्याधुनिक सुपर था घोटाला योजना।"
#WATCH | BJP's national spokesperson Shehzad Poonawalla says, "... Delhi Jal Board was in debt of Rs 20,000 crores, but by 2023, the debt increased to Rs 80,000 crores... The control of the Delhi Jal Board has either been with him or with his nearest people like Raghav Chaddha… pic.twitter.com/M8CZzUheH2
— ANI (@ANI) February 26, 2024
राज्य विधानसभा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं, ''हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी'' लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.''
In the State Assembly, Haryana Home Minister Anil Vij says, "Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's murder case will be investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI). The accused of this murder case will not be spared and the strictest action will be taken. Police is… pic.twitter.com/QqvWl2XeKY
— ANI (@ANI) February 26, 2024
बड़े नेताओं की बयानबाजी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नाराज !
चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बयान देने वाले नेताओं को जीतू पटवारी सख्त संदेश
छोटा हो या बड़ा पार्टी जो निर्देश देगी उसे पूरा करना होगा
पार्टी ने मंथन कर फैसला लिया है पार्टी जिसको बोलेगी उसे चुनाव लड़ना होगा चाहे छोटा हो या बड़ा
बैठक में बड़े नेताओं के सामने बोले जीतू पटवारी
चुनाव लड़ना नहीं लड़ना पर बयानबाजी करने से पार्टी को पहुंचाता है नुकसान
पार्टी का हवाला देते हुए नेता बयानबाजी करें ये हम पर भी कृपा होगी और पार्टी पर भी
बड़े नेताओं के भी अनुशासनहीनता करने पर पटवारी के दिखे सख्त तेवर
पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है जब बड़े अनुशासनहीनता करते हैं तो संकट आ जाता है
मेरे पर भी प्रेशर रहता है अनुशासनहीनता की कार्रवाई करें
कितना भी बड़ा नेता निष्क्रिय नेताओं की सिफारिश कर ले अब पद नहीं मिलेगा
लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।"
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।" pic.twitter.com/OXNKsN2o0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
बहादुरगढ़: हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, "जिन लोगों के खिलाफ परिवार की तरफ से FIR दर्ज़ कराई गई है, उन्हें तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए। हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है, परन्तु सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। ये राजनीतिक हत्या है...मामले की जांच CBI द्वारा किसी सिटिंग जज की निगरानी में की जाए।"
#WATCH बहादुरगढ़: हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, "जिन लोगों के खिलाफ परिवार की तरफ से FIR दर्ज़ कराई गई है, उन्हें तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए। हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है, परन्तु सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। ये राजनीतिक हत्या… pic.twitter.com/kmhyzq8ubv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई... मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है। ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर एक साल से जेल में डाला हुआ है..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई... मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी… pic.twitter.com/gDrNCLnCQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। शराब नीति मामले में मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को आज एक साल हो गया।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
शराब नीति मामले में मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को आज एक साल हो गया। pic.twitter.com/RCSwt0UiZj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सातवें समन पर ED समक्ष पेश न होने पर कहा, "...वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। समन पर समन भेज रहे हैं...कई जगह से संदेश आए हैं, उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।" pic.twitter.com/lN6grqVGQC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कांग्रेस विधायक कविता प्राणलहरे का वीडियो वायरल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि अपने विचार रख सकते हैं, BJP चाहती है लोग सिर्फ अयोध्या जाए, BJP चाहती है लोग राम के अलावा किसी का नाम न लें, PM मोदी चर्च जाते है और पादरी से मिलते है, मोदी मिले तो सही और हमारा MLA मिले तो गलत
हटा- तेज रफ्तार हाइवा ने 2 बाइक को मारी टक्कर , हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, 1 गंभीर , टक्कर मारने के बाद हाइवा सड़क पर पलटा , हिंडोरिया के ताज की पुलिया के पास की घटना , हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार,गिट्टी से भरा था हाइवा, पुलिस मौके पर मौजूद,हिंडोरिया थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत की और 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत की और 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/7ZurqfX6Aw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने संदेशखाली पर कहा, "...जैसा कि हम अखबारों की रिपोर्टों से जानते हैं, पुलिस वहां है, मंत्री वहां गए हैं। अगर मैं अखबारों से समझूं तो 800 से ज्यादा याचिकाएं मिली हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है, महिलाएं आगे आ रही हैं, उन्होंने खुद को मुखर करना शुरू कर दिया है और अब बदलाव होगा... राज्यपाल का काम यह देखना है कि सरकार नियमों के तहत कब कार्रवाई करती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो राज्यपाल हस्तक्षेप करेंगे..."
#WATCH पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने संदेशखाली पर कहा, "...जैसा कि हम अखबारों की रिपोर्टों से जानते हैं, पुलिस वहां है, मंत्री वहां गए हैं। अगर मैं अखबारों से समझूं तो 800 से ज्यादा याचिकाएं मिली हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है, महिलाएं आगे आ रही हैं, उन्होंने खुद को… pic.twitter.com/SHQwQHbLDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
TMC नेता शेख शाहजहां पर बशीरहाट के एसपी एच.एम. रहमान ने कहा, "हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे...हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है..."
#WATCH TMC नेता शेख शाहजहां पर बशीरहाट के एसपी एच.एम. रहमान ने कहा, "हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे...हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है..." pic.twitter.com/mkWhxMpTZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कवर्धा समेत राज्यभर में अपराध बढ़ने पर बयान,PCC चीफ दीपक बैज ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा,PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, 3 महीने की सरकार में 3 दर्जन से अधिक हत्या हुई, नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री विजय शर्मा इस्तीफा दे,कवर्धा जिले में ही एक महीने में 6 हत्या हुई है।
भारत ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैंचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
#INDvsENG4thTest भारत ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैंचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
(फोटो सौजन्य: BCCI) pic.twitter.com/0RHqIy2LMj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
एक स्थानीय महिला ने कहा, "हम एक एनजीओ में काम करते थे। हमारे लिए सामान एक ट्रक में आता था। अजीत मैती और शंकर ने हमारा सामान और दुकान लूट ली। उन्होंने हमें काम नहीं करने दिया। हम आदिवासी हैं, उन्होंने हमारे जल, जमीन, जंगल छीन लिए।"
एक स्थानीय महिला ने कहा, "हम एक एनजीओ में काम करते थे। हमारे लिए सामान एक ट्रक में आता था। अजीत मैती और शंकर ने हमारा सामान और दुकान लूट ली। उन्होंने हमें काम नहीं करने दिया। हम आदिवासी हैं, उन्होंने हमारे जल, जमीन, जंगल छीन लिए।" pic.twitter.com/7J7ytuxSBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
शंकर सरदार की पत्नी ने कहा, "महिलाएं हमारे घर में जबरदस्ती घुस गईं और तोड़फोड़ की। मेरे पति टीएमसी में हैं इसलिए महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्ष उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह (शंकर सरदार) घर पर नहीं हैं।"
शंकर सरदार की पत्नी ने कहा, "महिलाएं हमारे घर में जबरदस्ती घुस गईं और तोड़फोड़ की। मेरे पति टीएमसी में हैं इसलिए महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्ष उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह (शंकर सरदार) घर पर नहीं हैं।" pic.twitter.com/y2y5x0A7fc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लखनऊ वासियों के लिए आज विशेष दिन है क्योंकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है और PM मोदी ने उसका लोकार्पण किया है, इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं।"
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लखनऊ वासियों के लिए आज विशेष दिन है क्योंकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है और PM मोदी ने उसका लोकार्पण किया है, इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं।" pic.twitter.com/BXVNKAqL70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी भर्ती अग्निपथ के माध्यम से होगी तो यह फौज के लिए सकारात्मक नहीं है... इन सब बातों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी… pic.twitter.com/phKFcXshTV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कवर्धा में हुए मां बेटी के डबल मर्डर का खुलासा,मृतका के बॉयफ्रेंड ने की हत्या,मृतका से आरोपी बॉयफ्रेंड अश्वनी कुमार पांडे से चौथी शादी करने पर चल रहा था विवाद, आरोपी अश्वनी को रायपुर से किया गिरफ्तार, आरोपी ने हत्या करना किया स्वीकार, आरोपी के पास से मृतका के घर के बाहर लगे ताले की चाबी,मोबाइल समेत मृतका की दुपहिया हुई जब्त, आरोपी अश्वनी कुमार पांडे की तस्वीर मृतका के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद, कवर्धा पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा।
रायपुर, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि हम उसे विचारधारा से आते हैं जहां हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई कहा जाता है, हम सब धर्म को सामान रूप से मानते हैं , हम छाती ठोक कर बोलते हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई
Today News Live Updates 26 February : सिलवासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का INDI गठबंधन।…सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का भला कर सकते हैं…”
#WATCH सिलवासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का INDI गठबंधन।…सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य… pic.twitter.com/JPAMvD8yEa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
Today News Live Updates 26 February : नई दिल्ली। देश के अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की। बता दें कि पंकज उधास की बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है। इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधासा का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’
Veteran Ghazal singer Pankaj Udhas passes away due to a prolonged illness, confirms his family. pic.twitter.com/4iIwZhsscK
— ANI (@ANI) February 26, 2024
Today News Live Updates 26 February : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल में दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य और खरीदी केंद्रों के बारे में विधायक संगीता सिन्हा सवाल पूछ रही है। उन्होंने पूछा कि प्रदेश के कितने जिलों मे कितने हेक्टेयर क्षेत्रफल में अरहर, उड़द, मूंग और अन्य दलहन फसलों की खेती होती है।
Today Live News & Updates 26th Feb 2024: महासमुंद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 26 फरवरी यानी आज सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदाल बघेल, लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समापन समारोह में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, सम्पत अग्रवाल, द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद उषा पटेल, पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर और यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य महासमुंद अजय मंगल ध्रुव और संरपच ग्राम पंचायत सिरपुर ललित ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसना की कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथियों द्वारा भजन एवं लोकगीत, सोला सिंगार लोक कला मंच खल्लारी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में अश्र भिलाई द्वारा लाईट एवं साउण्ड के प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वालीवुड कलाकार अभिजीत सावंत प्रस्तुति देंगे।
चाईबासा, झारखंड: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "भारत सरकार राष्ट्र और लोगों के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है, चाहे वह महिलाएं हों, युवा हों, किसान हों या गरीब हों...इनके साथ मिलकर हम आने वाले भविष्य को कैसा बनाना चाहते हैं ये सुनिश्चित करना चाहते हैं।"
सिंहभूम से कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज बीजेपी में शामिल हुईं। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "कांग्रेस को कोई झटका नहीं लगा है। वह किस आधार पर गई हैं वो तो सभी जानते हैं क्यों गई हैं ये सभी जानते हैं। बीजेपी किस तरीके से वाशिंग मशीन है, सभी को स्वच्छ कर रही है..यहां पर जो रहेंगे वो भ्रष्ट हैं और वहां पर जो जाएंगे वह स्वच्छ हो जाएंगे।"
सिलवासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज जब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो आपके पास दो विकल्प हैं- एक तरफ नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का INDI गठबंधन।...सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे और स्टालिन का भी यही लक्ष्य है और ममता जी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं। केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही देश का भला कर सकते हैं..."
सिंहभूम से कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज बीजेपी में शामिल हुईं। सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "कोल्हान और भी अच्छा हो गया है और मजबूत हो जाएगा। कोल्हान में कोई समस्या नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने (बीजेपी) वहां एक भी सीट नहीं जीतने दिया न। कोल्हान में दो लोकसभा सीटें हैं और भाजपा वहां अपना खाता नहीं खोल पाएगी...''
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बोर्ड की पहली परीक्षा मार्च में ली जाएगी
दूसरी परीक्षा जून जुलाई में होगी आयोजित
फेल, पूरक या श्रेणी सुधार के लिए दोबारा परीक्षा दे सकेंगे
गोलाघाट (असम): INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "हम एक-एक करके सारे पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमारे गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और मुकुल वासनिक ये सभी दलों के साथ संपर्क में हैं और हमें इनके निर्णय तक रुकना चाहिए।"
लखनऊ: राज्यसभा चुनाव से पहले एनडीए विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कल हम सब अपने बारी पर मतदान करेंगे और हमारे 8 प्रत्याशी की विजय प्रचंड बहुमत से सुनिश्चित है।'
इंदौर : भाजपा की लोकसभा चुनाव की कवायद हुई तेज
इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी
भाजपा कार्यालय पर हुई रायशुमारी
प्रदेश संगठन ने मंदसौर पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया, नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह, हेमंत खंडेलवाल को रायशुमारी के लिए भेजा
भाजपा के सभी विधायक, पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों ने रखी राय
सांसद शंकर लालवानी भी पार्टी कार्यालय पहुंचे
लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद
इंदौर नगर और ग्रामीण के अपेक्षित नेता भी मौजूद
6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
धर्मेश साहू कलेक्टर, सारंगढ़-बिलाईगढ़
कुमार लाल चौहान, कलेक्टर बलौदाबाजार
चंदन कुमार, विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग
प्रियंका महोबिया,संचालक पंचायत विभाग
लीना कमलेश मांडवी, कलेक्टर GPM
प्रतीक जैन, CEO रायपुर विकास प्राधिकरण
बेमेतरा-
बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
21 जनपद सदस्य पहुंचे कलेक्ट्रेट
बेरला जनपद पंचायत में है 25 सदस्य
काम काज को लेकर है जनपद सदस्य है नाराज
सदस्यों ने लगाया है मनमानी का आरोप
मामला बेमेतरा के बेरला जनपद पंचायत
करोड़ों रूपए की सरकारी जमीन पर कब्जे और निर्माण का एक और मामला फूटा......
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लगभग पौन एकड़ जमीन पर कब्जा कर किया है करोड़ों का अवैध निर्माण....
विधायक कॉलोनी स्थित सरकारी जमीन पर मंत्री भगत ने करवाया सरगुजा कुटीर का निर्माण....
भवन बनाने में खर्च किए गए करोड़ों रुपए....
दस्तावेजों में चरागन और शासकीय नाम से दर्ज है जमीन.....
भवन में संचालित हो रहा है पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कार्यालय...
सरगुजा कुटीर में आयोजित होती थी राजनीतिक बैठकें...
विधायक कॉलोनी में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर सरगुजा कुटीर के निर्माण का मामला....
टीकमगढ़- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे
कार्यकर्ताओं के साथ लोस चुनाव पर की चर्चा
कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा
प्रदेश की सभी 29 सीटों पर खिलेगा कमल
प्रत्याशी तय करना पार्टी, संगठन का काम
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ को घेरने पर बोले
जनता BJP के साथ, हमें किसी को घेरने की जरूरत नहीं
दिल्ली | भारत के चौथे टेस्ट के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज जीतने पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल कहते हैं, "...इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ी खेल रहे थे। इसलिए, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।" भारत। जिन युवाओं को मौका मिल रहा है वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... जब कोई युवा अच्छा प्रदर्शन करता है, तो आप निवेश करते हैं ताकि खिलाड़ी आपको 4-5 साल तक मैच जिता सके - जैसे विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल ...ये सभी युवा खेलने के लिए कतार में खड़े हैं..."
#WATCH | Delhi | On India winning the fourth test as well as the 5-match series against England, former Cricketer Madan Lal says, "...It was mostly the youngsters who were playing in this series. So, I think this is a good sign for Team India. Youngsters who are getting a chance… pic.twitter.com/CjhJZD3FKf
— ANI (@ANI) February 26, 2024
श्योपुर
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे सेसाईपुरा
यादव समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
अधिकारियों के ले रहे बैठक
चिता मित्र सम्मेलन और साइकिल वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव सभा को करेंगे संबोधित
कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
शिमला: कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव व्हिप जारी करने पर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर का कहना है, "चूंकि राज्यसभा चुनाव की तारीखें जारी हो गई हैं और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है, इसलिए कांग्रेस वो काम कर रही है जो आम तौर पर करना चाहिए।" नहीं किया जाएगा। राज्यसभा में व्हिप जारी नहीं किया जाता है, यह चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट बात है... यह सब सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर अपने ही उम्मीदवारों को वोट देने के लिए दबाव डालने के लिए है...''
WATCH | Shimla: On the Rajya Sabha Election whip issue by Congress, Himachal Pradesh's Leader of Opposition and BJP leader Jairam Thakur says, "As the dates for Rajya Sabha polls are released and BJP has also announced its candidates, Congress is doing things that are normally… pic.twitter.com/QMFngc4oIf
— ANI (@ANI) February 26, 2024
अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की।
Veteran Ghazal singer Pankaj Udhas passes away due to a prolonged illness, confirms his family. pic.twitter.com/4iIwZhsscK
— ANI (@ANI) February 26, 2024
भोपाल
कांग्रेस एमपी मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने की इस्तीफे की पेशकश
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से की इस सम्बंध में चर्चा
केके मिश्रा बोले मेरी मंशा नए चेहरे को अवसर मिले
इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं
पार्टी का काम हमेशा करते रहूंगा
इंदौर : आपसी विवाद में स्कूली छात्रों पर बदमाशों का हमला
10th क्लास परीक्षा देकर आ रहे छात्रों पर हमला
अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए 5 से 6 बदमाशों ने छात्रों से की मारपीट
लोहे की चेन बेल्ट और चाकू से हमला
घटना में दो छात्रों को सर में आई चोट
घायल छात्रों को उपचार के लिए भिजवाया एमवाय अस्पताल
छत्रीपूरा पुलिस मामले की जांच में जुटी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं मरयम नवाज सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।पीएमएल-एन की 50-वर्षीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई)-समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता।
Pakistan: Maryam Nawaz makes history as Punjab's first female Chief Minister
Read @ANI Story | https://t.co/EObgB0tus3#MaryamNawaz #PunjabAssembly #PakistanElections2024 pic.twitter.com/Idcwg95IVX
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2024
खंडवा– लकड़ी माफियाओं का आतंक
ग्रामीण क्षेत्रों में खोले अवैध कारखाने
भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त
कार्रवाई करने गई वन टीम के साथ हुआ विवाद
महिला वनकर्मी के साथ बदसलूकी
महिला के पैर–कमर में आई चोट
जावर थाने में वनकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, ''... दिल्ली जल बोर्ड पर 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन 2023 तक कर्ज बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये हो गया... दिल्ली जल बोर्ड का नियंत्रण या तो उनके पास रहा है या उनके पास राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज जैसे उनके करीबी लोग। दिल्ली जल बोर्ड अभी भी घाटे में है क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड को माध्यम बनाकर विभिन्न सरकारी ठेके उनके ठेकेदारों को बढ़ी हुई कीमत पर आवंटित किए जा रहे थे... यह एक बार का अत्याधुनिक सुपर था घोटाला योजना।"
#WATCH | BJP's national spokesperson Shehzad Poonawalla says, "... Delhi Jal Board was in debt of Rs 20,000 crores, but by 2023, the debt increased to Rs 80,000 crores... The control of the Delhi Jal Board has either been with him or with his nearest people like Raghav Chaddha… pic.twitter.com/M8CZzUheH2
— ANI (@ANI) February 26, 2024
राज्य विधानसभा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं, ''हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी'' लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.''
In the State Assembly, Haryana Home Minister Anil Vij says, "Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's murder case will be investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI). The accused of this murder case will not be spared and the strictest action will be taken. Police is… pic.twitter.com/QqvWl2XeKY
— ANI (@ANI) February 26, 2024
बड़े नेताओं की बयानबाजी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नाराज !
चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बयान देने वाले नेताओं को जीतू पटवारी सख्त संदेश
छोटा हो या बड़ा पार्टी जो निर्देश देगी उसे पूरा करना होगा
पार्टी ने मंथन कर फैसला लिया है पार्टी जिसको बोलेगी उसे चुनाव लड़ना होगा चाहे छोटा हो या बड़ा
बैठक में बड़े नेताओं के सामने बोले जीतू पटवारी
चुनाव लड़ना नहीं लड़ना पर बयानबाजी करने से पार्टी को पहुंचाता है नुकसान
पार्टी का हवाला देते हुए नेता बयानबाजी करें ये हम पर भी कृपा होगी और पार्टी पर भी
बड़े नेताओं के भी अनुशासनहीनता करने पर पटवारी के दिखे सख्त तेवर
पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है जब बड़े अनुशासनहीनता करते हैं तो संकट आ जाता है
मेरे पर भी प्रेशर रहता है अनुशासनहीनता की कार्रवाई करें
कितना भी बड़ा नेता निष्क्रिय नेताओं की सिफारिश कर ले अब पद नहीं मिलेगा
लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।"
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।" pic.twitter.com/OXNKsN2o0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
बहादुरगढ़: हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, "जिन लोगों के खिलाफ परिवार की तरफ से FIR दर्ज़ कराई गई है, उन्हें तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए। हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है, परन्तु सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। ये राजनीतिक हत्या है...मामले की जांच CBI द्वारा किसी सिटिंग जज की निगरानी में की जाए।"
#WATCH बहादुरगढ़: हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, "जिन लोगों के खिलाफ परिवार की तरफ से FIR दर्ज़ कराई गई है, उन्हें तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए। हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है, परन्तु सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। ये राजनीतिक हत्या… pic.twitter.com/kmhyzq8ubv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई... मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है। ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर एक साल से जेल में डाला हुआ है..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई... मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी… pic.twitter.com/gDrNCLnCQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। शराब नीति मामले में मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को आज एक साल हो गया।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
शराब नीति मामले में मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को आज एक साल हो गया। pic.twitter.com/RCSwt0UiZj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सातवें समन पर ED समक्ष पेश न होने पर कहा, "...वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। समन पर समन भेज रहे हैं...कई जगह से संदेश आए हैं, उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।" pic.twitter.com/lN6grqVGQC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कांग्रेस विधायक कविता प्राणलहरे का वीडियो वायरल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि अपने विचार रख सकते हैं, BJP चाहती है लोग सिर्फ अयोध्या जाए, BJP चाहती है लोग राम के अलावा किसी का नाम न लें, PM मोदी चर्च जाते है और पादरी से मिलते है, मोदी मिले तो सही और हमारा MLA मिले तो गलत
हटा- तेज रफ्तार हाइवा ने 2 बाइक को मारी टक्कर , हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, 1 गंभीर , टक्कर मारने के बाद हाइवा सड़क पर पलटा , हिंडोरिया के ताज की पुलिया के पास की घटना , हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार,गिट्टी से भरा था हाइवा, पुलिस मौके पर मौजूद,हिंडोरिया थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत की और 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत की और 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' रथ को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/7ZurqfX6Aw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने संदेशखाली पर कहा, "...जैसा कि हम अखबारों की रिपोर्टों से जानते हैं, पुलिस वहां है, मंत्री वहां गए हैं। अगर मैं अखबारों से समझूं तो 800 से ज्यादा याचिकाएं मिली हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है, महिलाएं आगे आ रही हैं, उन्होंने खुद को मुखर करना शुरू कर दिया है और अब बदलाव होगा... राज्यपाल का काम यह देखना है कि सरकार नियमों के तहत कब कार्रवाई करती है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो राज्यपाल हस्तक्षेप करेंगे..."
#WATCH पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने संदेशखाली पर कहा, "...जैसा कि हम अखबारों की रिपोर्टों से जानते हैं, पुलिस वहां है, मंत्री वहां गए हैं। अगर मैं अखबारों से समझूं तो 800 से ज्यादा याचिकाएं मिली हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है, महिलाएं आगे आ रही हैं, उन्होंने खुद को… pic.twitter.com/SHQwQHbLDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
TMC नेता शेख शाहजहां पर बशीरहाट के एसपी एच.एम. रहमान ने कहा, "हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे...हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है..."
#WATCH TMC नेता शेख शाहजहां पर बशीरहाट के एसपी एच.एम. रहमान ने कहा, "हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे...हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है..." pic.twitter.com/mkWhxMpTZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कवर्धा समेत राज्यभर में अपराध बढ़ने पर बयान,PCC चीफ दीपक बैज ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा,PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, 3 महीने की सरकार में 3 दर्जन से अधिक हत्या हुई, नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री विजय शर्मा इस्तीफा दे,कवर्धा जिले में ही एक महीने में 6 हत्या हुई है।
भारत ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैंचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
#INDvsENG4thTest भारत ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 मैंचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
(फोटो सौजन्य: BCCI) pic.twitter.com/0RHqIy2LMj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
एक स्थानीय महिला ने कहा, "हम एक एनजीओ में काम करते थे। हमारे लिए सामान एक ट्रक में आता था। अजीत मैती और शंकर ने हमारा सामान और दुकान लूट ली। उन्होंने हमें काम नहीं करने दिया। हम आदिवासी हैं, उन्होंने हमारे जल, जमीन, जंगल छीन लिए।"
एक स्थानीय महिला ने कहा, "हम एक एनजीओ में काम करते थे। हमारे लिए सामान एक ट्रक में आता था। अजीत मैती और शंकर ने हमारा सामान और दुकान लूट ली। उन्होंने हमें काम नहीं करने दिया। हम आदिवासी हैं, उन्होंने हमारे जल, जमीन, जंगल छीन लिए।" pic.twitter.com/7J7ytuxSBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
शंकर सरदार की पत्नी ने कहा, "महिलाएं हमारे घर में जबरदस्ती घुस गईं और तोड़फोड़ की। मेरे पति टीएमसी में हैं इसलिए महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्ष उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह (शंकर सरदार) घर पर नहीं हैं।"
शंकर सरदार की पत्नी ने कहा, "महिलाएं हमारे घर में जबरदस्ती घुस गईं और तोड़फोड़ की। मेरे पति टीएमसी में हैं इसलिए महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्ष उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह (शंकर सरदार) घर पर नहीं हैं।" pic.twitter.com/y2y5x0A7fc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लखनऊ वासियों के लिए आज विशेष दिन है क्योंकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है और PM मोदी ने उसका लोकार्पण किया है, इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं।"
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लखनऊ वासियों के लिए आज विशेष दिन है क्योंकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है और PM मोदी ने उसका लोकार्पण किया है, इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं।" pic.twitter.com/BXVNKAqL70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी भर्ती अग्निपथ के माध्यम से होगी तो यह फौज के लिए सकारात्मक नहीं है... इन सब बातों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी… pic.twitter.com/phKFcXshTV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
कवर्धा में हुए मां बेटी के डबल मर्डर का खुलासा,मृतका के बॉयफ्रेंड ने की हत्या,मृतका से आरोपी बॉयफ्रेंड अश्वनी कुमार पांडे से चौथी शादी करने पर चल रहा था विवाद, आरोपी अश्वनी को रायपुर से किया गिरफ्तार, आरोपी ने हत्या करना किया स्वीकार, आरोपी के पास से मृतका के घर के बाहर लगे ताले की चाबी,मोबाइल समेत मृतका की दुपहिया हुई जब्त, आरोपी अश्वनी कुमार पांडे की तस्वीर मृतका के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद, कवर्धा पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा।
रायपुर, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि हम उसे विचारधारा से आते हैं जहां हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई कहा जाता है, हम सब धर्म को सामान रूप से मानते हैं , हम छाती ठोक कर बोलते हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई