कोलकाता: विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले ही पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा नेता लगातार पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जनता को अपने पक्ष में रिझाने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों अमित शाह की मौजूदगी में सांसद, पूर्व सांसद सहित 72 टीएमसी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके साथ ही सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच भाजपा नेताओं के लगातार दौरे को लेकर सांसद नुसरत जहां ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
नुसरत जहां ने ट्वीट कर लिखा है कि हाल ही में, पश्चिम बंगाल में पर्यटन अपने चरम पर है, इसके लिए भाजपा नेताओं को धन्यवाद। यह देखकर हर्ष होता है कि वे पश्चिम बंगाल से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें यह याद दिलाना होगा कि वे केवल पर्यटक हैं। अमित शाहजी, मुझे आशा है कि आप और आपके साथी उल्लास के इस संक्षिप्त क्षण का आनंद ले रहे होंगे!
Recently, tourism in WB is at its peak, thanks to @BJP4India leaders.
Heartwarming to see that they love WB so much, but they must be reminded that they are ONLY tourists.@AmitShah ji, I hope you & your companions are enjoying this brief moment of glee!#BJPSeHobeNa
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) December 21, 2020