अमृतसर हादसा, सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बिहार में मुकदमा, पंजाब सरकार और रेलवे को नोटिस
अमृतसर हादसा, सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बिहार में मुकदमा, पंजाब सरकार और रेलवे को नोटिस
नई दिल्ली। अमृतसर हादसे के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ मामला दायर किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस थमाया है। अबता दें कि दशहरा के दिन अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बिहार के प्रवासी भी शामिल थे।
बता दें कि इस हादसे से नाराज लोगों ने रविवार को पुलिस पर पथराव किया था और सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी। वे पटरियों पर बैठ गए थे जहां दुर्घटना हुई। बाद में उन्हें हटाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एक को छोड़कर सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : नाले में गिरी 6 साल की बच्ची के लिए मसीहा बनकर आया फूड डिलीवरी ब्वॉय, बचाई जान
इधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अमृतसर दुर्घटना को लेकर सोमवार को रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि रेल पटरियों पर लोगों के बैठने को ‘समझदारी भरा काम‘ नहीं कहा जा सकता, लेकिन साथ ही इस ‘भयावह घटना‘ के पीछे ‘जिले के अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट है’। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से चार हफ्तों में मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



