लुधियाना, 24 जनवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना में 25 वर्षीय एक एमबीए विद्यार्थी की कथित तौर पर उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर(पीयूआरसी) के छात्र राजवीर सिंह खैरा को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार शाम को तलवारा में हुई, जहां खैरा और उसके दोस्त 27 वर्षीय जुगाड़ सिंह एक शूटिंग रेंज में गए थे।
पुलिस के अनुसार, सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से राजवीर पर कथित रूप से गोली दाग दी, जिसके बाद राजवीर के पिता के बयान के आधार पर शनिवार को सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जुगाड़ सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप