CG News: ‘हम तो डाकुओं को सुरक्षा देते हैं, ये तो साधु संत है’, मंत्री राजेश अग्रवाल की बात पर बवाल, टीएस सिंहदेव ने कहा वापस लें बयान

Ads

CG News: 'हम तो डाकुओं को सुरक्षा देते हैं, ये तो साधु संत है', मंत्री राजेश अग्रवाल की बात पर बवाल, टीएस सिंहदेव ने कहा वापस लें बयान

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 06:21 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 06:26 PM IST

CG News/Image Credit: IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • कथावाचक युवराज पांडेय ने कथा मंच से सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई
  • मंत्री राजेश अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया
  • रायपुर के खिलौरा ग्राउंड में कथा आयोजन में रोजाना हजारों श्रद्धालु जुट रहे हैं

रायपुर: CG News छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक और पचरा गीत गायक आचार्य पंडित युवराज पांडेय का कथा मंच से भावुक होकर चिंता प्रकट करने वाला ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है। इस पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज कहा हमारी सनातन की सरकार है, सुरक्षा कैसे नहीं मिलेगी। हमारे गृहमंत्री कहते हैं संतों को पलकों में बैठाकर लाएंगे। मंत्री ने कहा हम तो डाकुओं को सुरक्षा दे देते हैं, फिर ये तो साधु संत है।

Yuvraj Pandey Kathavachak News मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर पलटवार की है। पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि ‘मंत्री राजेश अग्रवाल गलती से बोल गए तो बयान वापस लें। जानबूझकर बोले हैं तो यह गैर जिम्मेदाराना बयान है। अगर सुरक्षा व्यवस्था मांग रहे तो देनी चाहिए, मांग रहे हैं और नहीं मिला तो अपमानित महसूस कर रहे हैं। बाहर से कोई आए तो मंत्री लेने जाते हैं। सरकार निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी विमान दे देती है।’

दीपक बैज ने भी कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बयान बेहद आपत्तिजनक है। छत्तीसगढ़ के कथावाचकों को भी सुरक्षा देना चाहिए। हम लगातार कहते रहे है इस सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री के बयान से स्पष्ट हुआ है कि डाकुओं को सुरक्षा देने की बात ही नहीं सरकार ख़ुद डाकू है।

कथा के दौरान कही थी ये बात

दरअसल, कथावाचक युवराज का ये वीडियो कथा के दौरान का है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि बड़े दुख की बात है… इतनी भीड़ है, इतनी पब्लिक है लेकिन सुरक्षा करने के लिए दो पुलिसकर्मी भी नहीं खड़े हैं। ये दुर्भाग्य की बात है…इतनी भीड़ प्रशासन को नहीं दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि शुरू दिन कलश यात्रा के दौरान कई लोगों की माला चोरी हो गई, जिसके बाद कई भक्त को कथा सुनने भी नहीं आए। इतनी भीड़, जनसैलाब के बाद भी एक सुरक्षाकर्मी नहीं है, बस गलती इ​तनी है कि हम छत्तीसगढ़िया हैं और कोई गलती नहीं है।

खिलौरा ग्राउंड में हो रहा आयोजन

आपको बता दें कि इन दिनों पं युवराज पांडे की कथा राजधानी रायपुर के खिलौरा ग्राउंड में चल रही है, 19 जनवरी से शुरू हुई इस कथा में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

आचार्य पंडित युवराज पांडेय कौन हैं?

वे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक और पचरा गीत गायक हैं।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

युवराज पांडेय ने कथा मंच से सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर चिंता जताई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

मंत्री राजेश अग्रवाल ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि "हम तो डाकुओं को भी सुरक्षा देते हैं, साधु-संतों को क्यों नहीं।"