Publish Date - March 1, 2024 / 09:44 AM IST,
Updated On - March 1, 2024 / 09:59 AM IST
Anant-Radhika Pre-Wedding
जामनगर, गुजरात। Anant-Radhika Pre-Wedding: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी की गुजरात के जामनगर में धूम है। अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। जिसमें करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
आज से तीन दिनों होने वाले इस प्री वेडिंग सेरेमनी में कई विदेशी मेहमान और कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। अनंत
अंबानी के इस प्री वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ कुछ इंटरनेशनल सितारे भी पहुंच रहे हैं। जिनमें से एक हॉलीवुड सुपरस्टार सिंगर रिहाना भी पहुंच गईं है। रिहाना ने गुरुवार को जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड किया है। रिहाना के आते ही यहां का माहौल भी काफी संगीतमय हो गया है। यहां रिहाना के पर्फोमेंस के लिए स्टेज भी सेट है। यहां रिहाना 1-3 मार्च तक होने वाली प्रीवेडिंग सेरेमनी में अपनी आवाज से धूम मचाने वाली हैं।
Anant-Radhika Pre-Wedding: बता दें कि रिहाना से पहले कई बॉलीवुड सितारें भी सिरकत कर चुके हैं। वहीं रिहाना ने बॉडीफिट टॉप के साथ लूज डेनिम कैरी की थी। सिंगर ने अपना लुक कर्ली बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया। जिसमें वे काफी स्टाइलिश लग रही थी। वहीं रिहाना से पहले हॉलीवुड जादूगर डेविड ब्लैन भी यहां पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड सिंगर्स ने भी यहां डेरा डाला हुआ है। सिंगर्स के अलावा यहां बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा शुरू हो गया है।