भुवनेश्वर/कोरापुट, 13 फरवरी (भाषा) ओडिशा सरकार के विरोध को नजरअंदाज करते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोरापुट जिले के कोटिया इलाके में ग्राम पंचायत चुनाव कराया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र पर दोनों राज्य अपना-अपना दावा जताते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरापुट के जिलाधिकारी अब्दाल अख्तर ने आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर विवादित कोटिया क्षेत्र में चुनाव नहीं कराने का अनुरोध किया था और कहा था कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि आंध्र सरकार ने पोटू सेनारी में मतदान केंद्र बनाया और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।
आंध्र प्रदेश के एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तथा 1,025 मतदाताओं में से 615 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें से 306 महिला मतदाता थीं।’’
शनिवार को आंध्र प्रदेश में चुनाव के दूसरे चरण में 2,786 पंचायतों के लिए मतदान हुआ।
ओडिशा सरकार कोटिया में चुनाव कराने के आंध्र प्रदेश के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गई थी और शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को आंध्र सरकार को नोटिस जारी कर मामले पर सुनवाई 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी।
भाषा मानसी नेत्रपाल
नेत्रपाल