आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना के लिए 55,656 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की।

पोलावरम परियोजना की बकाया राशि के अलावा मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय नदी जल के मुद्दों पर भी चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में रेड्डी ने संशोधित लागत के आधार पर 55,656 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की।

बैठक के दौरान रेड्डी ने यह भी बताया कि पोलावरम परियोजना में दिसंबर 2018 के बिल के साथ लगभग 1,779 करोड़ रुपये अब भी बकाया हैं।

उन्होंने कहा, “अधिक देर होने से राष्ट्रीय परियोजना की लागत और बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल से 2005-06 के दौरान 44,574 परिवारों को निकाला जाना था लेकिन 2017-18 में यह संख्या बढ़कर 1,06,006 हो गई जिसकी वजह से भूमि अधिग्रहण राहत और पुनर्वास की लागत बढ़ गई है।

भाषा यश नरेश

नरेश