Anurag Thakur Viral Video: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने हनुमान जी को बताया पहला अंतरिक्ष यात्री, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Anurag Thakur Viral Video: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अनुराग ठाकुर स्कूली बच्चों के

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 11:31 AM IST

Anurag Thakur Viral Video/Image Credit: Anurag Thakur X Handle

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • वीडियो में अनुराग ठाकुर स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं।
  • भाजपा सांसद ने कहा कि पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे।

नई दिल्ली: Anurag Thakur Viral Video: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुराग ठाकुर स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बच्चों से सवाल पूछा कि, अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? इस पर बच्चे जवाब देते हुए दिखते हैं- नील आर्मस्ट्रांग। इस दौरान भाजपा सांसद ने बच्चों के जवाब को काटते हुए कहा कि पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे।

यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Security: महज 4 दिनों में ही वापस ले ली गई CM रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी की सुरक्षा.. दिल्ली पुलिस फिर से तैनात, आदेश जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनुराग ठाकुर का वीडियो

Anurag Thakur Viral Video:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अनुराग ठाकुर का वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना के एक स्कूल का है। अनुराग ठाकुर ने स्कूली बच्चों से पूछा, ”अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कौन था? बच्चों ने जवाब दिया- नील आर्मस्ट्रांग।” इस पर बीजेपी सांसद ने कहा, ”मुझे तो लगता है कि हनुमान जी थे।” ये बोलकर अनुराग ठाकुर मंच से मुस्कुराने लगे।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Podcast Live: ‘बी सुदर्शन रेड्डी की वजह से 2 दशकों तक जिन्दा रहा नक्सलवाद’.. विपक्षी दल के वाइस प्रेजिडेंट कैंडिडेट पर अमित शाह का सीधा हमला, खुद सुनें

पुरानी परंपरा और संस्कृति का ज्ञान बच्चों के लिए जरूरी: अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur Viral Video:  सांसद अनुराग ठाकुर ने बच्चों से आगे कहा कि, ”क्योंकि अभी तक हमने अभी तक इतना ही देखा, जब तक हमें अपनी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा, ज्ञान, संस्कृति का ज्ञान नहीं होगा तब तक अंग्रेजों ने जो हमें दिखाया है, वहीं तक हम सीमित होकर रह जाएंगे। प्रिंसिपल और अध्यापकों से हमारा अनुरोध है कि टेक्सट बुक से बाहर निकलकर जो हमारे वेद, परंपराएं हैं और ज्ञान हैं, उस दिशा की तरफ बढ़ेंगे तो हमें बहुत कुछ देखने को मिलेगा।”