सेना अरुणाचल प्रदेश के पवित्र टोपो गोन शिखर के लिए अभियान आयोजित करेगी

सेना अरुणाचल प्रदेश के पवित्र टोपो गोन शिखर के लिए अभियान आयोजित करेगी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 05:18 PM IST

ईटानगर, 22 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के शियोमी जिले में स्थित गालो समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल टोपो गोन के लिए सेना अगले वर्ष 19 से 24 जनवरी के बीच एक अभियान की शुरूआत करेगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टोपो गोन मैकमोहन लाइन पर स्थित 2,900 मीटर ऊंची चोटी है, और इसका उल्लेख समुदाय की लोककथाओं और कहानियों में भी मिलता है।

सेना और ‘गैलो वेलफेयर सोसाइटी’ (जीडब्ल्यूएस) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस अभियान में चार महिलाओं समेत 24 सदस्यीय दल शामिल होगा और इसकी शुरूआत 19 जनवरी को होगी।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अभियान समुदाय की स्वदेशी सांस्कृतिक संरचना को संरक्षित करने में ऐतिहासिक सहयोग का प्रतीक होगा।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि तीर्थयात्रा सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा, गरिमा और व्यवस्थागत सटीकता के साथ संपन्न हो।

इस अभियान को 19 जनवरी को पश्चिम सियांग जिले के आलो ब्रिगेड से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

भाषा नोमान रंजन

रंजन