Arvind Kejriwal will come out soon- Punjab Chief Minister Bhagwant Mann
सीहोर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगोरिया मेले में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकनृत्य करते नजर आए।
#WATCH सीहोर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगोरिया मेले में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकनृत्य करते नजर आए। pic.twitter.com/Sy1qBYyZS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
भोपाल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोपाल पुलिस ने 7 घंटे की कॉम्बिंग गश्त में किये 1015 बदमाश गिरफ्तार
भोपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु भोपाल पुलिस की कॉम्बिंग गश्त
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 526 स्थाई एवं 346 गिरफ्तारी वारंटी, 107 जमानतीय वारंटी एवं 35 अन्य कार्यवाही समेत कुल 1015 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार
चारों जोन के करीब 1000 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़
भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 13 बार की कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक कुल 7015 (सात हजार पंद्रह) बदमाश किए जा चुके गिरफ्तार-
भोपाल
होली पर एमपी बीजेपी का अनूठा अभियान
मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली
सभी 64500 बूथों पर होगा बीजेपी का होली मिलन
जनसंपर्क कर घर घर मोदी गुलाल पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता जनता से करेंगे "मोदी की राम राम"
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी
भोपाल
होली पर एमपी बीजेपी का अनूठा अभियान
मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली
सभी 64500 बूथों पर होगा बीजेपी का होली मिलन
जनसंपर्क कर घर घर मोदी गुलाल पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता जनता से करेंगे "मोदी की राम राम"
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी
पश्चिम बंगाल: CBI ने कृष्णानगर में TMC नेता महुआ मोइत्रा के कार्यालय पर छापेमारी की।
#WATCH पश्चिम बंगाल: CBI ने कृष्णानगर में TMC नेता महुआ मोइत्रा के कार्यालय पर छापेमारी की। pic.twitter.com/z8Y2o4cEXF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक आशीष शर्मा ने कहा, "हमने राज्य और विधानसभा क्षेत्र के हित में यह फैसला लिया है। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भी यह मौका मिला है कि हम इसमें कुछ योगदान दें..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक आशीष शर्मा ने कहा, "हमने राज्य और विधानसभा क्षेत्र के हित में यह फैसला लिया है। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भी यह मौका मिला है कि… pic.twitter.com/hHLYRaOAr6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक होशियार सिंह ने कहा, "इस वक्त हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं, चाहे आर्थिक स्थिति हो या कानून व्यवस्था हो...हम निर्दलीय विधायक हैं और हमें राज्यसभा चुनाव में वोट देने का पूरा अधिकार था...पिछले 15 महीनों में विकास कार्य पूरी तरह से रुके पड़े हैं और इसलिए हमने खुद ही यह (इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने का) फैसला किया है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक होशियार सिंह ने कहा, "इस वक्त हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं, चाहे आर्थिक स्थिति हो या कानून व्यवस्था हो...हम निर्दलीय विधायक हैं और हमें राज्यसभा चुनाव में वोट देने का पूरा अधिकार… pic.twitter.com/bRdN9dVd79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
जगदलपुर
बकावंड़ के किंजोली में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कांग्रेस डूबती नाव है
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ने लोगों को परेशान किया
पहले छत्तीसगढ़ में भूपेश टैक्स लगता था
अब आलम यह है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी नहीं मिल रहे
बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी पर काम किया है
जल्द ही बाकी बची घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा
बस्तर विधानसभा के कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की
कांग्रेस नेता अमरनाथ मौर्य , 5 जनपद सदस्य के साथ 80 लोगों ने किया भाजपा प्रदेश
कवर्धा
भाजपा सम्मेलन में साहू समाज के साथ गाली गलौच का मामला
साहू समाज ने पंडरिया थाने का किया घेराव
कवर्धा-पंडरिया मार्ग में किया चक्काजाम
गोलू ठाकुर और सोनू ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग
भाजपा पार्टी से निष्काषित करने की भी मांग
21 मार्च को पंडरिया में हुआ था भजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
श्योपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 लाख रुपये चोरी का मामला
घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश,
मप्र के राजगढ़ खुलास की सासी गैंग ने दिया था घटना को अंजाम
चोरी गए 5 लाख में से 3 लाख 99 हजार पुलिस ने किए बरामद
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने प्रेसवार्ता में किया घटना का खुलासा
पुलिस ने जिस घर में दबिश दी वहां से आरोपी भाग निकल
चोरी किए गए पैसे घर मे एक बैग में मिले
पुलिस ने पैसे जप्त कर किया खुलासा
भोजशाला में ASI के सर्वे पर पण्डोखर सरकार का बयान...
भोजशाला शक्ति साधना का स्थल है..
आज जो एक्शन लिया जा रहा है वह पहले हो जाना चाहिए था..
फिर भी सौभाग्य है..
युग बदल रहा है..
केंद्र और राज्य सरकार का सराहनीय काम है..
सभी सनातन धर्म के स्थलों को अतिक्रमणकारियों के किए गए षड्यंत्र हैं उनसे मुक्त कराया जाएं..
ऐसा किया जाना भी जरूरी है..
...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भगोरिया उत्सव का किया विधिवत शुभारंभ....
भगोरिया महोत्सव में बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग हुए शामिल..
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन..
मै नेता के रूप में यहां नहीं आया..अपने परिवार के पास आया हूँ
यह हमारी सांस्कृति है हम को हर त्यौहार अनंत के साथ मानना चाहिए
मेरे लिए आप मेरा परिवार है..
बहनों को भी मुस्कराहट का अधिकार है..
बेटी को लक्ष्मी और बहनों को लाडली बनाया है..
चुनाव के बाद सभी महिलाओं को लखपती दीदी बनना है..
जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की सेवा है
बिलाईगढ़ - रामचंद्रो क्रेशर मशीन में हुआ बड़ा हादसा
हादसे में एक महिला की हुई दर्दनाक मौत
मामले को दबाने का किया जा रहा है प्रयास
क्षेत्र में कई अवैध क्रेशर हो रही है संचालित
प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी क्रेशरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
बिलाईगढ़ पुलिस कर रहा है मामले की जांच
मृतिका का नाम रमोतीन बाई कुर्रे, टाडा पारा की है निवासी
हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/iTfPbtSEGP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
जेल में बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास....
खुद का गला काट किया था आत्महत्या का प्रयास...
इलाज के बाद ठीक होने पर हुआ खुलासा...
हत्या के आरोपी शाहबाज खान ने किया था आत्महत्या का प्रयास....
चिट्ठी में जेल में प्रताड़ना की बात लिखकर किया था आत्महत्या का प्रयास....
पिछले हफ्ते किया था आत्महत्या का प्रयास
आरोपी शाहबाज खान की लिखी चिट्ठी आई सामने...
आरोपी का अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है इलाज
रायपुर,
कवासी लखमा और खुद की दावेदारी पर दीपक बैज का बयान,
वो हमारे वरिष्ठ हैं, हम उनके साथ हैं,
जिसे भी मौका मिले ,सब मिलकर लड़ेंगे,
नामांकन के लिए समय कम ,मुझे लगता है होली के पहले नाम आ जायेंगे,
पार्टी का जो भी प्रत्याशी होगा नामांकन भर कर आऊंगा।
जबलपुर- पिता पुत्र के दोहरे हत्याकांड में ईनाम घोषित
फरार आरोपी मुकुल पर 10 हज़ार का ईनाम
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घोषित किया ईनाम
आरोपी और रेलकर्मी की बेटी अब भी फरार
दोनों ने मोबाईल का इस्तेमाल और बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर दिया है बंद
पुणे में नहीं मिली दोनों की लोकेशन, पुणे से कहीं और भाग जाने की आशंका
15 मार्च को घर मे घुस कर की गई थी रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके 8 वर्षीय बेटे की हत्या
रेलकर्मी की नाबालिग बेटी के साथ उसका बॉयफ्रेंड मुकुल है फ़रार।
इंदौर : एक महीने पहले कब्रिस्तान में दफनाई गई जोया निकली लापता जया
कब्रिस्तान से शव निकालकर बेटे ने किया मां का अंतिम संस्कार
70 वर्षीय जया सर्राफ को बीमारी के चलते देवास से किया था इंदौर रेफर
एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
सरकारी अस्पताल में जया की जगह लिखा गया जोया नाम
मुस्लिम समझ कर एनजीओ की मदद से कब्रिस्तान में दफनाया
1 महीने बाद बेटे को लगी मां की मृत्यु की जानकारी
स्थानीय पुलिस ने फोटो दिखाने के बाद कब्रिस्तान से शव निकालकर परिजनों को सोपा
24 फरवरी को हुई थी मौत,लावारिस समझकर पुलिस ने दफनावा दिया था..
संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर,
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान,
नारी गारंटी योजना गेम चेंजर साबित होगी,
हम महिलाओं को आश्वस्त करने फॉर्म भराएंगे,
उन्हें एक लाख रुपए सालाना देने का कांग्रेस पार्टी का वादा है,
कल की बैठक में प्रमुख रूप से इस पर चर्चा हुई है,
इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
सुकमा
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन
नक्सलियों और जवानों के बीच जारी है मुठभेड़
बीजापुर के पिड़िया इलाक़े में जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर
बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा के डीआरजी बस्तर फ़ाईटर व कोबरा के जवान शामिल
आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फ़ाईटर्स के दो जवान हुए घायल
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से किया गया रायपुर रेफर हालत सामान्य
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय
सुकमा एसपी किरण चव्हाण बनाएं हुए हैं मुठभेड़ स्थल पर नज़र
बीजापुर
लोस चुनाव 2024 चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान हुआ शुरू
छग- महाराष्ट्र के अंतिम सीमावर्ती क्षेत्र तीमेड़ में लगा चेक पोस्ट
थाना भोपालपटनम में आचार संहिता लागू होने के बाद की जा रही तलाशी
अवैध हथियार, नकदी, शराब की आवाजाही को रोकने कार्रवाई
हरदा
जिले के करीब 15 गावों में 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद
हंडिया तहसील के 10 गावों के किसानों ने शुरू किया धरना
बिजली विभाग के ऑफिस में शुरू किया धरना प्रदर्शन
सैकड़ों किसानों कर रहे बिजली देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
अजनई, बमनई, सूरजना, बगलाता, नांदरा समेत कई गावों के किसान कर रहे प्रदर्शन
इंदौर : क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में नकली नोट के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
खरगोन खंडवा से नकली नोट खापने पहुंचे थे आरोपी इंदौर
आर्डर पर बुलवाए थे 500 के नकली नोट इंदौर
आरोपियों के पास से 90 हजार के नकली नोट पुलिस ने किया जब्त
राजेंद्र नगर और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
आरोपी दिलीप और उसके तीन अन्य साथी पुलिस हिरासत में आरोपियों से की जा रही पूछताछ
नकली नोट तस्करी में खंडवा खरगोन पुलिस को क्राइम ब्रांच ने दी जानकारी
मामले में पुलिस जल्द करेगी खुलासा
इंदौर : भाजपा विधायक उषा ठाकुर का भोजशाला सर्वे पर बड़ा बयान
आईबीसी 24 से खास बातचीत में बोली भाजपा विधायक उषा ठाकुर
ASI सर्वे की रिपोर्ट आ जाए उसके बाद मूर्ति भी आएगी
भोजशाला में वाग्देवी मां जल्द विराजित होगी
हमें पूरा भरोसा है ASI सर्वे से तथ्य प्रमाण अपनी गवाही खुद देंगे
दिग्विजय सिंह के बयान पर उषा ठाकुर का पलटवार
पूरा देश समझ चुका है कि 65 सालों से वह भ्रमित करते रहे
दिग्विजय सरकार के जमाने में हमने भोजशाला आंदोलन किया था शुरू
आज हमारा संविधान और तथ्य प्रमाण सिद्ध करेंगे कि मां वाग्देवी भोजशाला आएगी
रायपुर
राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
हिंदू धर्म में शक्ति शब्द का प्रयोग देवियों के लिए होता है
प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि वह शक्ति के विनाशक है और हम शक्ति के उपासक
ये कैसी बातें करते हैं, आश्चर्य होता है और दु:ख भी
रायपुर
कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने की सुरक्षा की मांग, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
अगर इतनी बड़ी बात है तो जरूर इसकी समीक्षा होगी
सुरेंद्र दाऊ खुद ऐसा कह रहे हैं तो वह चिंता का विषय हैं
उनके व्यक्तिगत के लिए और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक संस्कार के लिए भी चिंता का विषय
ऐसा नहीं होना चाहिए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगोरिया उत्सव पर दी सभी को बधाई.......कहा... भगोरिया उत्सव देव संस्कृति को स्थापित करता है.....
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा भगोरिया पर्व में सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को निमंत्रण है. यह परंपरागत त्यौहार है. इसमें उन्मुक्ता और लोक जीवन के साथ अतीत की गौरवशाली परंपरा भी है. इसमें अच्छे भाव के साथ नाचते, गाते कई बार ऐसा लगता है कि देवकाल आ जाता है. यह पर्व देव संस्कृति को स्थापित करता है। सभी भगोरिया उत्सव का नजदीक से आनंद लें.
दुर्ग
कुत्ते पर प्राणघातक क्रूरता करने वाला आरोपी गया जेल
आरोपी लकी राव पर धारा 429 के तहत मामला दर्ज
आरोपी की करतूत का CCTV आया सामने
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया संदेश
बेजुबान जानवरों पर क्रूरता नहीं करने की अपील भी की
स्थानीय लोगों ने खुर्शीपार थाना पुलिस से की थी शिकायत
21 मार्च को आरोपी ने कुत्ते पर पत्थर से किया था हमला
दंतेवाड़ा-
प्रेशर IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल
घायल जवान को दंतेवाड़ा से रायपुर किया रेफर
घायल जवान को हेलीकॉप्टर से लेकर रायपुर रवाना
अरनपुर जगरगुंडा रोड पर सड़क सुरक्षा में निकले थे जवान
नक्सलियों के लगाए IED में ब्लास्ट से हुआ घायल
कोरबा
NH-130 बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग पर सड़क हादसा
बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस और ट्रक में भिड़ंत,
हादसे में बस ड्राइवर का हाथ में फैक्चर और ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर टूटे
हादसे में सभी बस यात्री सुरक्षित, देर रात की घटना
स्थानीय और पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाला गया
ड्राइवर को जिला अस्पताल किया गया रेफर
इंदौर : एरोड्रम के समीप स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर में निगम की कारवाई का विरोध करने पहुंची भाजपा विधायक
भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर बुलाए अधिकारी
सीएम मोहन यादव को भी दी जाएगी मामले की जानकारी – उषा ठाकुर
लोगो को नोटिस देने के बाद नही दिया गया समय
जानबूझकर लोगो को किया का रहा परेशान – उषा ठाकु
जशपुर-
कल रविवार को आयेंगे सीएम विष्णु देव साय जशपुर
टिकतगंज के करमटोली सरना में होगा होली मिलन समारोह
सीएम विष्णु देव साय होली मिलन समारोह में होंगे शामिल
कार्यकर्ताओ ने होली मिलन की तैयारियां शुरू की
जिले भर से बड़ी संख्या में लोग होली खेलने पहुंचेंगे
धार
ASI की सर्वे टीम पंहुची भोजशाला
भोजशाला में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद
आज दूसरे दिन सर्वे का कार्य करने टीम पहुंची है भोजशाला
टीम के साथ हिंदू पक्षकार की ओर से गोपाल शर्मा, आशीष गोयल मौजूद
मुस्लिम पक्षकार की ओर से सदर अब्दुल समद पहुंचे भोजशाला के अंदर
बालोद-
दंतैल हाथी ने जंगल में फिर दी अपनी दस्तक
गुरुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 26 क्षेत्र में पहुंचा हाथी
हाथी की मौजूदगी के चलते वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
खैरडिगी, धानापुरी, ओडेनाहीह, चुल्हापथरा समेत 21 गावों में अलर्ट
ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की अपील की
दिल्ली
मॉस्को आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने निंदा की
रूस को साथ खड़े रहने का दिया भरोसा
हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं: मोदी
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं: मोदी
भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है: मोदी
Today News Live Update 23 March 2024 : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, कि अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और जोश के साथ बाहर आएंगे। ये इनकी (भाजपा) गलतफहमी है कि विपक्ष को दबा देंगे…हमारा नारा ही ये है कि संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल…न्यायालय पर हमें विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे…मैं INDIA गठबंधन की बैठकों में पहले भी जाता था, अब भी जाऊंगा..।
#WATCH …अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और जोश के साथ बाहर आएंगे। ये इनकी(भाजपा) गलतफहमी है कि विपक्ष को दबा देंगे…हमारा नारा ही ये है कि संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल…न्यायालय पर हमें विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे…मैं… pic.twitter.com/WNzlHEqrbq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। मुठभेड़ में बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा के डीआरजी, बस्तर फ़ाईटर और कोबरा के जवान शामिल है। बता दें कि, आज सुबह ही दंतेवाड़ा के अरनपुर जगरगुंडा रोड पर सड़क सुरक्षा में निकले डीआरजी जावन IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे। इस घटना में बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हो गए थे जिन्हे इलाज के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया और देवेंद्र नगर में स्थित नारायणा अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
सीहोर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगोरिया मेले में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकनृत्य करते नजर आए।
#WATCH सीहोर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगोरिया मेले में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकनृत्य करते नजर आए। pic.twitter.com/Sy1qBYyZS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
भोपाल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोपाल पुलिस ने 7 घंटे की कॉम्बिंग गश्त में किये 1015 बदमाश गिरफ्तार
भोपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु भोपाल पुलिस की कॉम्बिंग गश्त
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 526 स्थाई एवं 346 गिरफ्तारी वारंटी, 107 जमानतीय वारंटी एवं 35 अन्य कार्यवाही समेत कुल 1015 फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार
चारों जोन के करीब 1000 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान की गई फरार वारंटियों की धरपकड़
भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 13 बार की कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक कुल 7015 (सात हजार पंद्रह) बदमाश किए जा चुके गिरफ्तार-
भोपाल
होली पर एमपी बीजेपी का अनूठा अभियान
मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली
सभी 64500 बूथों पर होगा बीजेपी का होली मिलन
जनसंपर्क कर घर घर मोदी गुलाल पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता जनता से करेंगे "मोदी की राम राम"
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी
भोपाल
होली पर एमपी बीजेपी का अनूठा अभियान
मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली
सभी 64500 बूथों पर होगा बीजेपी का होली मिलन
जनसंपर्क कर घर घर मोदी गुलाल पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता जनता से करेंगे "मोदी की राम राम"
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी जानकारी
पश्चिम बंगाल: CBI ने कृष्णानगर में TMC नेता महुआ मोइत्रा के कार्यालय पर छापेमारी की।
#WATCH पश्चिम बंगाल: CBI ने कृष्णानगर में TMC नेता महुआ मोइत्रा के कार्यालय पर छापेमारी की। pic.twitter.com/z8Y2o4cEXF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक आशीष शर्मा ने कहा, "हमने राज्य और विधानसभा क्षेत्र के हित में यह फैसला लिया है। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भी यह मौका मिला है कि हम इसमें कुछ योगदान दें..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक आशीष शर्मा ने कहा, "हमने राज्य और विधानसभा क्षेत्र के हित में यह फैसला लिया है। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भी यह मौका मिला है कि… pic.twitter.com/hHLYRaOAr6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक होशियार सिंह ने कहा, "इस वक्त हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं, चाहे आर्थिक स्थिति हो या कानून व्यवस्था हो...हम निर्दलीय विधायक हैं और हमें राज्यसभा चुनाव में वोट देने का पूरा अधिकार था...पिछले 15 महीनों में विकास कार्य पूरी तरह से रुके पड़े हैं और इसलिए हमने खुद ही यह (इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने का) फैसला किया है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों में से एक होशियार सिंह ने कहा, "इस वक्त हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं, चाहे आर्थिक स्थिति हो या कानून व्यवस्था हो...हम निर्दलीय विधायक हैं और हमें राज्यसभा चुनाव में वोट देने का पूरा अधिकार… pic.twitter.com/bRdN9dVd79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
जगदलपुर
बकावंड़ के किंजोली में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कांग्रेस डूबती नाव है
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ने लोगों को परेशान किया
पहले छत्तीसगढ़ में भूपेश टैक्स लगता था
अब आलम यह है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी नहीं मिल रहे
बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी पर काम किया है
जल्द ही बाकी बची घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा
बस्तर विधानसभा के कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की
कांग्रेस नेता अमरनाथ मौर्य , 5 जनपद सदस्य के साथ 80 लोगों ने किया भाजपा प्रदेश
कवर्धा
भाजपा सम्मेलन में साहू समाज के साथ गाली गलौच का मामला
साहू समाज ने पंडरिया थाने का किया घेराव
कवर्धा-पंडरिया मार्ग में किया चक्काजाम
गोलू ठाकुर और सोनू ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग
भाजपा पार्टी से निष्काषित करने की भी मांग
21 मार्च को पंडरिया में हुआ था भजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
श्योपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 लाख रुपये चोरी का मामला
घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश,
मप्र के राजगढ़ खुलास की सासी गैंग ने दिया था घटना को अंजाम
चोरी गए 5 लाख में से 3 लाख 99 हजार पुलिस ने किए बरामद
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने प्रेसवार्ता में किया घटना का खुलासा
पुलिस ने जिस घर में दबिश दी वहां से आरोपी भाग निकल
चोरी किए गए पैसे घर मे एक बैग में मिले
पुलिस ने पैसे जप्त कर किया खुलासा
भोजशाला में ASI के सर्वे पर पण्डोखर सरकार का बयान...
भोजशाला शक्ति साधना का स्थल है..
आज जो एक्शन लिया जा रहा है वह पहले हो जाना चाहिए था..
फिर भी सौभाग्य है..
युग बदल रहा है..
केंद्र और राज्य सरकार का सराहनीय काम है..
सभी सनातन धर्म के स्थलों को अतिक्रमणकारियों के किए गए षड्यंत्र हैं उनसे मुक्त कराया जाएं..
ऐसा किया जाना भी जरूरी है..
...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भगोरिया उत्सव का किया विधिवत शुभारंभ....
भगोरिया महोत्सव में बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग हुए शामिल..
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन..
मै नेता के रूप में यहां नहीं आया..अपने परिवार के पास आया हूँ
यह हमारी सांस्कृति है हम को हर त्यौहार अनंत के साथ मानना चाहिए
मेरे लिए आप मेरा परिवार है..
बहनों को भी मुस्कराहट का अधिकार है..
बेटी को लक्ष्मी और बहनों को लाडली बनाया है..
चुनाव के बाद सभी महिलाओं को लखपती दीदी बनना है..
जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की सेवा है
बिलाईगढ़ - रामचंद्रो क्रेशर मशीन में हुआ बड़ा हादसा
हादसे में एक महिला की हुई दर्दनाक मौत
मामले को दबाने का किया जा रहा है प्रयास
क्षेत्र में कई अवैध क्रेशर हो रही है संचालित
प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी क्रेशरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
बिलाईगढ़ पुलिस कर रहा है मामले की जांच
मृतिका का नाम रमोतीन बाई कुर्रे, टाडा पारा की है निवासी
हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/iTfPbtSEGP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
जेल में बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास....
खुद का गला काट किया था आत्महत्या का प्रयास...
इलाज के बाद ठीक होने पर हुआ खुलासा...
हत्या के आरोपी शाहबाज खान ने किया था आत्महत्या का प्रयास....
चिट्ठी में जेल में प्रताड़ना की बात लिखकर किया था आत्महत्या का प्रयास....
पिछले हफ्ते किया था आत्महत्या का प्रयास
आरोपी शाहबाज खान की लिखी चिट्ठी आई सामने...
आरोपी का अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है इलाज
रायपुर,
कवासी लखमा और खुद की दावेदारी पर दीपक बैज का बयान,
वो हमारे वरिष्ठ हैं, हम उनके साथ हैं,
जिसे भी मौका मिले ,सब मिलकर लड़ेंगे,
नामांकन के लिए समय कम ,मुझे लगता है होली के पहले नाम आ जायेंगे,
पार्टी का जो भी प्रत्याशी होगा नामांकन भर कर आऊंगा।
जबलपुर- पिता पुत्र के दोहरे हत्याकांड में ईनाम घोषित
फरार आरोपी मुकुल पर 10 हज़ार का ईनाम
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घोषित किया ईनाम
आरोपी और रेलकर्मी की बेटी अब भी फरार
दोनों ने मोबाईल का इस्तेमाल और बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर दिया है बंद
पुणे में नहीं मिली दोनों की लोकेशन, पुणे से कहीं और भाग जाने की आशंका
15 मार्च को घर मे घुस कर की गई थी रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके 8 वर्षीय बेटे की हत्या
रेलकर्मी की नाबालिग बेटी के साथ उसका बॉयफ्रेंड मुकुल है फ़रार।
इंदौर : एक महीने पहले कब्रिस्तान में दफनाई गई जोया निकली लापता जया
कब्रिस्तान से शव निकालकर बेटे ने किया मां का अंतिम संस्कार
70 वर्षीय जया सर्राफ को बीमारी के चलते देवास से किया था इंदौर रेफर
एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
सरकारी अस्पताल में जया की जगह लिखा गया जोया नाम
मुस्लिम समझ कर एनजीओ की मदद से कब्रिस्तान में दफनाया
1 महीने बाद बेटे को लगी मां की मृत्यु की जानकारी
स्थानीय पुलिस ने फोटो दिखाने के बाद कब्रिस्तान से शव निकालकर परिजनों को सोपा
24 फरवरी को हुई थी मौत,लावारिस समझकर पुलिस ने दफनावा दिया था..
संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायपुर,
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान,
नारी गारंटी योजना गेम चेंजर साबित होगी,
हम महिलाओं को आश्वस्त करने फॉर्म भराएंगे,
उन्हें एक लाख रुपए सालाना देने का कांग्रेस पार्टी का वादा है,
कल की बैठक में प्रमुख रूप से इस पर चर्चा हुई है,
इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
सुकमा
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन
नक्सलियों और जवानों के बीच जारी है मुठभेड़
बीजापुर के पिड़िया इलाक़े में जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर
बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा के डीआरजी बस्तर फ़ाईटर व कोबरा के जवान शामिल
आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फ़ाईटर्स के दो जवान हुए घायल
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से किया गया रायपुर रेफर हालत सामान्य
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय
सुकमा एसपी किरण चव्हाण बनाएं हुए हैं मुठभेड़ स्थल पर नज़र
बीजापुर
लोस चुनाव 2024 चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान हुआ शुरू
छग- महाराष्ट्र के अंतिम सीमावर्ती क्षेत्र तीमेड़ में लगा चेक पोस्ट
थाना भोपालपटनम में आचार संहिता लागू होने के बाद की जा रही तलाशी
अवैध हथियार, नकदी, शराब की आवाजाही को रोकने कार्रवाई
हरदा
जिले के करीब 15 गावों में 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद
हंडिया तहसील के 10 गावों के किसानों ने शुरू किया धरना
बिजली विभाग के ऑफिस में शुरू किया धरना प्रदर्शन
सैकड़ों किसानों कर रहे बिजली देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
अजनई, बमनई, सूरजना, बगलाता, नांदरा समेत कई गावों के किसान कर रहे प्रदर्शन
इंदौर : क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में नकली नोट के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
खरगोन खंडवा से नकली नोट खापने पहुंचे थे आरोपी इंदौर
आर्डर पर बुलवाए थे 500 के नकली नोट इंदौर
आरोपियों के पास से 90 हजार के नकली नोट पुलिस ने किया जब्त
राजेंद्र नगर और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
आरोपी दिलीप और उसके तीन अन्य साथी पुलिस हिरासत में आरोपियों से की जा रही पूछताछ
नकली नोट तस्करी में खंडवा खरगोन पुलिस को क्राइम ब्रांच ने दी जानकारी
मामले में पुलिस जल्द करेगी खुलासा
इंदौर : भाजपा विधायक उषा ठाकुर का भोजशाला सर्वे पर बड़ा बयान
आईबीसी 24 से खास बातचीत में बोली भाजपा विधायक उषा ठाकुर
ASI सर्वे की रिपोर्ट आ जाए उसके बाद मूर्ति भी आएगी
भोजशाला में वाग्देवी मां जल्द विराजित होगी
हमें पूरा भरोसा है ASI सर्वे से तथ्य प्रमाण अपनी गवाही खुद देंगे
दिग्विजय सिंह के बयान पर उषा ठाकुर का पलटवार
पूरा देश समझ चुका है कि 65 सालों से वह भ्रमित करते रहे
दिग्विजय सरकार के जमाने में हमने भोजशाला आंदोलन किया था शुरू
आज हमारा संविधान और तथ्य प्रमाण सिद्ध करेंगे कि मां वाग्देवी भोजशाला आएगी
रायपुर
राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
हिंदू धर्म में शक्ति शब्द का प्रयोग देवियों के लिए होता है
प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि वह शक्ति के विनाशक है और हम शक्ति के उपासक
ये कैसी बातें करते हैं, आश्चर्य होता है और दु:ख भी
रायपुर
कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने की सुरक्षा की मांग, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
अगर इतनी बड़ी बात है तो जरूर इसकी समीक्षा होगी
सुरेंद्र दाऊ खुद ऐसा कह रहे हैं तो वह चिंता का विषय हैं
उनके व्यक्तिगत के लिए और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक संस्कार के लिए भी चिंता का विषय
ऐसा नहीं होना चाहिए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगोरिया उत्सव पर दी सभी को बधाई.......कहा... भगोरिया उत्सव देव संस्कृति को स्थापित करता है.....
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा भगोरिया पर्व में सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को निमंत्रण है. यह परंपरागत त्यौहार है. इसमें उन्मुक्ता और लोक जीवन के साथ अतीत की गौरवशाली परंपरा भी है. इसमें अच्छे भाव के साथ नाचते, गाते कई बार ऐसा लगता है कि देवकाल आ जाता है. यह पर्व देव संस्कृति को स्थापित करता है। सभी भगोरिया उत्सव का नजदीक से आनंद लें.
दुर्ग
कुत्ते पर प्राणघातक क्रूरता करने वाला आरोपी गया जेल
आरोपी लकी राव पर धारा 429 के तहत मामला दर्ज
आरोपी की करतूत का CCTV आया सामने
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया संदेश
बेजुबान जानवरों पर क्रूरता नहीं करने की अपील भी की
स्थानीय लोगों ने खुर्शीपार थाना पुलिस से की थी शिकायत
21 मार्च को आरोपी ने कुत्ते पर पत्थर से किया था हमला
दंतेवाड़ा-
प्रेशर IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल
घायल जवान को दंतेवाड़ा से रायपुर किया रेफर
घायल जवान को हेलीकॉप्टर से लेकर रायपुर रवाना
अरनपुर जगरगुंडा रोड पर सड़क सुरक्षा में निकले थे जवान
नक्सलियों के लगाए IED में ब्लास्ट से हुआ घायल
कोरबा
NH-130 बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग पर सड़क हादसा
बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस और ट्रक में भिड़ंत,
हादसे में बस ड्राइवर का हाथ में फैक्चर और ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर टूटे
हादसे में सभी बस यात्री सुरक्षित, देर रात की घटना
स्थानीय और पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाला गया
ड्राइवर को जिला अस्पताल किया गया रेफर
इंदौर : एरोड्रम के समीप स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर में निगम की कारवाई का विरोध करने पहुंची भाजपा विधायक
भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर बुलाए अधिकारी
सीएम मोहन यादव को भी दी जाएगी मामले की जानकारी – उषा ठाकुर
लोगो को नोटिस देने के बाद नही दिया गया समय
जानबूझकर लोगो को किया का रहा परेशान – उषा ठाकु
जशपुर-
कल रविवार को आयेंगे सीएम विष्णु देव साय जशपुर
टिकतगंज के करमटोली सरना में होगा होली मिलन समारोह
सीएम विष्णु देव साय होली मिलन समारोह में होंगे शामिल
कार्यकर्ताओ ने होली मिलन की तैयारियां शुरू की
जिले भर से बड़ी संख्या में लोग होली खेलने पहुंचेंगे
धार
ASI की सर्वे टीम पंहुची भोजशाला
भोजशाला में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद
आज दूसरे दिन सर्वे का कार्य करने टीम पहुंची है भोजशाला
टीम के साथ हिंदू पक्षकार की ओर से गोपाल शर्मा, आशीष गोयल मौजूद
मुस्लिम पक्षकार की ओर से सदर अब्दुल समद पहुंचे भोजशाला के अंदर
बालोद-
दंतैल हाथी ने जंगल में फिर दी अपनी दस्तक
गुरुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 26 क्षेत्र में पहुंचा हाथी
हाथी की मौजूदगी के चलते वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
खैरडिगी, धानापुरी, ओडेनाहीह, चुल्हापथरा समेत 21 गावों में अलर्ट
ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की अपील की
दिल्ली
मॉस्को आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने निंदा की
रूस को साथ खड़े रहने का दिया भरोसा
हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं: मोदी
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं: मोदी
भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है: मोदी