Asaduddin Owaisi Statement: बुर्का पहनकर मतदान करने वाली औरतों की खास जांच होनी चाहिए वाली मांग पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – ‘बीजेपी हर चुनाव में मुस्लिम ख्वातीन को…’

Asaduddin Owaisi Statement: बुर्का पहनकर मतदान करने वाली औरतों की खास जांच होनी चाहिए वाली मांग पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा - 'बीजेपी हर चुनाव में मुस्लिम ख्वातीन को...'

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 07:51 PM IST

Asaduddin Owaisi Statement: नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान पूर्ण हो चुके हैं। 2 चरणों में वोटिंग होनी बांकि है। वहीं, 4 जून को मतों की गणना भी होनी है। ऐसे में मतदान के दौरान फर्जी या धांधली मतदान की छिटपुट खबरों के बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई ने 22 मई बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात की और मांग की कि चुनाव के दौरान बुर्का पहने महिलाओं का उचित सत्यापन किया जाए। वहीं, अब इस मामले पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया है।

Read more: Weather Update: इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट 

ओवैसी ने कहा, कि भाजपा के दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्क़े में औरतों की खास जांच होनी चाहिए। तेलंगाना में पिछले दिनों हुए लोकसभा के मतदान के दौरान इनके उम्मीदवार ने मुस्लिम ख्वातीन की सरेआम बेइज्जती की और परेशान करने का काम किया। हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई बहाना ढूंढ कर मुस्लिम ख्वातीन को परेशान करती है और निशाना बनाती है। परदा-नशीन औरतों को लेकर निर्वाचन सदन के साफ कवाईद और जाबते हैं, चाहे वो बुर्के में हों या घूंघट में हों या मास्क में, बिना तस्दीक/जांच के किसी को भी वोट देने नहीं दिया जाता है तो फिर भाजपा को ऐसी खास मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम औरतों को निशाना बनाया जाए, उनको सताया जाए और उन्हें वोट देने में बाधा बनाया जाए।

Read more: PM Modi on Reservation: ‘जब तक मोदी जिंदा है, कोई भी दलितों व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता’, महेंद्रगढ़ में गरजे पीएम 

बता दें कि विधायक अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव किशन शर्मा और वकील नीरज गुप्ता के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के सीईओ से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 25 मई को दिल्ली में मतदान करने के लिए बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं के उचित सत्यापन की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले महावर ने कहा कि जो लोग बुर्का या फेस मास्क पहनकर मतदान करने आते हैं, उन्हें पूरी जांच के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए। एक महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी को उनके चेहरे की जांच करनी चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो