असम : भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे 14 विदेशियों को वापस भेजा गया

असम : भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे 14 विदेशियों को वापस भेजा गया

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 09:35 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 09:35 PM IST

गुवाहाटी, 18 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य में दाखिल हुए 14 विदेशी नागरिकों को पकड़कर वापस सीमापार भेज दिया गया।

उन्होंने हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की कि ये घुसपैठिए कहां से आए थे या उनकी जाति क्या थी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह मिशन जारी है। हमने आज तड़के 14 अवैध घुसपैठियों को खदेड़ दिया, इनमें से कुछ अवसर की तलाश में थे, जबकि कुछ आदतन उपद्रवी थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप भले ही छिपे हों, लेकिन हम आपको ढूंढ निकालेंगे और भारत से बाहर कर देंगे… हम एक सुरक्षित असम के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश