गुवाहाटी, 22 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति की नयी लहर के मद्देनजर राज्य ‘‘हाई अलर्ट’’ पर है।
शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेश के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है और उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है…बांग्लादेश में वर्तमान सत्ता में बैठे लोग पूर्वोत्तर भारत को अपने देश में शामिल करने की बात कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि बांग्लादेश से लोगों ने समय-समय पर असम में प्रवेश किया और राज्य ‘‘ऐसे लोगों से भरा पड़ा है।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा और उस देश के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखनी होगी।’’
उन्होंने पिछले सप्ताह दावा किया था कि ‘‘बांग्लादेशी तत्व’’ बार-बार यह कह रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत को पड़ोसी देश में मिला दिया जाना चाहिए, जो ‘‘गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक’’ है तथा भारत इस पर चुप नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा था, ‘‘भारत बहुत बड़ा देश है, परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बांग्लादेश इसके बारे में सोच भी कैसे सकता है?’’
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को अपदस्थ करने वाले प्रदर्शनों का प्रमुख चेहरा रहे छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद अशांति की स्थिति है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध आवाजाही और संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी खतरों को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू है।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल