मेघालय में नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में असम पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार

मेघालय में नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में असम पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 10:28 PM IST

शिलांग, 30 अगस्त (भाषा) मेघालय के री-भोई जिले के एक गांव में एक लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के लिए असम पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त को मावलस्नई चौकी के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक गांव में हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम असम के लुमडिंग भेजी गई, जहां आरोपी को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन नोंगपोह लाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है और जल्द ही आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सुनवाई जल्द से जल्द पूरी हो।’’

अधिकारी ने बताया कि कानून के अनुसार मुआवजा देने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव