hardoi child murder case
crime news, crime news in Hardoi: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है। यहां तीन दिन पहले मिले मासूम की शव का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के ताई को गिरफ्तार किया है। ताई ने बच्चों के विवाद में मासूम का कत्ल किया था। दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर की शाम को घर के बाहर खेलते हुए चार साल का कृष्णा गायब हो गया था।
इसके बाद 18 अक्टूबर को घर के पीछे कृष्णा शव मिला था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि कंचे खेलने को लेकर मृतक कृष्णा के चाचा कौशल और आरोपी महिला के पुत्र सचिन में विवाद हुआ था।
इस विवाद में कौशल ने सचिन का हाथ मरोड़ दिया। यह बात सचिन ने अपनी मां रामवती को बताई। इससे आहत उसकी मां ने कौशल के परिवार को सबक सिखाने की ठान ली। फिर रामवती को कौशल का 4 वर्षीय भतीजा कृष्णा चबूतरे पर खेलते दिखा गया। रामवती ने उसे अपने घर बुलाया और अपने घर के पिछले हिस्से में ले गई, जहां पर भूसा पड़ा हुआ था। वहां मासूम को जोर से धक्का मारा। इससे उसके सिर दीवार से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : फ्री में मिलेगी इंटरनेट सेवा! Jio True 5G Wi-Fi लॉन्च, इस स्मार्टफोन और इन जगहों पर करेगा शानदार काम
मासूम की हत्या के बाद ताई ने मृतक कृष्णा के मुंह में भूसा भर दिया और बोरी में डालकर दूसरे कमरे में रख दिया। इस पूरे घटना के बारे में आरोपी महिला ने घर में किसी को नहीं बताया। जब पुलिस ने मासूम की हत्या में डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू हुई तो, रामवती घबरा गई और पकड़े जाने के डर से मासूम के शव को पास झाड़ियों में छिपा दिया और प्लास्टिक की बोरी को अपने घर में छिपा दिया।
यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 10 युवकों ने किया गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के साथ हवाई पट्टी घूमने गई थी पीड़िता