गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या मस्जिद परियोजना की शुरूआत हुयी

गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या मस्जिद परियोजना की शुरूआत हुयी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

अयोध्या, 26 जनवरी (भाषा) अयोध्या के पास धन्नीपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के साथ ही वृक्षारोपण से अयोध्या मस्जिद परियोजना की औपचारिक शुरूआत की गयी । यह स्थान राम जन्मभूमि से करीब 24 किलोमीटर दूर है।

इसकी शुरूआत सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से मस्जिद के लिये गठित न्यास -इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन – गठित करने के ठीक छह महीने बाद हुयी है।

राम जन्मूभूमि मामले में उच्चतम न्यायालय के 2019 में आये फैसले के बाद इस न्यास का गठन किया गया था । शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में राम मंदिर निर्माण की बात करते हुये अयोध्या में बाबरी मस्जिद निर्माण के लिये पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया था।

पिछले साल 19 दिसंबर को मस्जिद परिसर का खाका जारी किया गया था । इसमें एक अस्पताल का भी निर्माण होना है।

अयोध्या मस्जिद न्यास परियोजना की औपचारिक शुरूआत 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हुयी । इससे पहले न्यास के अध्यक्ष जफर अहमद फारूकी ने तिरंगा फहराया और इसके सदस्यों ने वहां नौ पेड़ लगाये ।

अवध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक आर के सिंह और उनकी पत्नी डॉ सुनीता सेंगर ने 22 हजार रुपये का दान दिया।

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश