बदायूं (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में पुलिस ने एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए छेड़खानी के एक मामले में आरोपी नाबालिग लड़कों की माताओं को थाने बुलवाकर उन्हें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की नसीहत दी।
उसहैत के थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने 17 दिसंबर को छेड़छाड़ की थी। छात्रा के शोर मचाने पर वे भाग गए। घर पहुंचकर छात्रा ने परिवार को बताया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर चारों किशोरों के परिजनों को नोटिस जारी किये थे।
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को चारों आरोपियों की माताओं रेशमा, जमरुदजहां, शबाना बेगम और नाहिरा तथा कुछ अन्य परिजन को थाने बुलाकर नसीहत दी गई कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार और अच्छी परवरिश दें ताकि बच्चे इस तरह के अपराध न करें।
उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले के सभी आरोपी 11 से 12 वर्ष के लड़के हैं। भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के मुताबिक नाबालिग आरोपियों के परिजनों को भी नोटिस दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के अभिभावकों को थाने में बुलाकर नसीहत दी गई कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और कहा कि अगर उन्हें अच्छे संस्कार दिए गए होते, तो वे ऐसी हरकत नहीं करते।
कुमार ने बताया कि इस मामले को किशोर न्याय बोर्ड में भेजा जाएगा।
भाषा सं. सलीम नेत्रपाल सुरभि
सुरभि