Balasahebanchi Shivsena: चुनाव आयोग ने किया साफ, शिवसेना के शिंदे गुट को मिला ये चुनाव चिन्ह

नयी दिल्ली Maharashtra Politics:  निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को आवंटित किया। शिंदे गुट को ....

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली Balasahebanchi Shivsena: निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को आवंटित किया। शिंदे गुट को अब ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दिया गया है। यह धड़ा अगर अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला करता है तो वह ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न का उपयोग कर सकेगा।

ये भी पढ़ें-  7th commission 5th installment: कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 7वें वेतनमान की 5वीं किस्त जारी, जल्दी करें चेक

आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि उसने ‘दो तलवारें और एक ढाल’ को एक स्वतंत्र चुनाव चिह्न घोषित करने का फैसला किया है और मौजूदा उपचुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को यह आवंटित किया है। शिंदे गुट ने चुनाव चिह्न के लिए ‘पीपल का पेड़’, ‘तलवार और ढाल’ तथा ‘सूर्य’ को विकल्प बताया था।

ये भी पढ़ें- Mahakal Lok Live Update: आज महाकाल लोक का होगा लोकार्पण, जगमगा उठी बाबा महाकाल की नगरी