देश की राजधानी में लॉकडाउन जैसे हालत! सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आवाजाही पर लगा प्रतिबंध, जानें क्या है कारण

देश की राजधानी में लॉकडाउन जैसे हालत! सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आवाजाही पर लगा प्रतिबंध! Ban imposed in Delhi due to G20

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 05:22 PM IST

Ban imposed in Delhi due to G20

नयी दिल्ली: Ban imposed in Delhi due to G20 जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और प्रमुख स्थलों पर भी आगंतुक नजर नहीं आये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पटेल चौक मेट्रो स्टेशन जी20 में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को ठहराने वाले कुछ होटलों के करीब है और इस स्टेशन पर यात्रियों के पहचान पत्र (आईडी) की जांच की जा रही है। जो लोग क्षेत्र के वास्तविक निवासी नहीं हैं या क्षेत्र में आने का कोई वैध कारण नहीं बता सके, उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 7 लाख गरीबों को मकान देगी छत्तीसगढ़ सरकार, CM भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

Ban imposed in Delhi due to G20 नयी दिल्ली स्थित हनुमान मंदिर में लोग नजर नहीं आये। आमतौर पर इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के कारण कनॉट प्लेस बाजार और अन्य बाजार बंद थे। मीडिया पेशेवर रीता कुमार ने कहा, ‘‘मैं कुछ काम के लिए नोएडा एक्सटेंशन से नयी दिल्ली तक गाड़ी से गई। आमतौर पर, यातायात होने के कारण मुझे इस क्षेत्र तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगता था, लेकिन (आज) मैं 40 मिनट में पहुंच गई, क्योंकि सड़कें खाली थीं। जांच हो रही थी, लेकिन कोई असुविधा नहीं हुई।’’

Read More: #IBC24Jansamwad : नेताओं ने दिया दावों और वादों का हिसाब, बताया चुनाव जितने का तरीका, देखें वीडियो 

अधिकारियों ने कहा कि नयी दिल्ली में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू किए गए, जबकि जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है। शिखर सम्मेलन के कारण नयी दिल्ली जिले को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक नियंत्रित क्षेत्र-एक के रूप में नामित किया गया है। पुलिस ने लोगों से सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के अनुरोध के बाद दिल्ली मेट्रो ने आठ, नौ और 10 सितंबर को नेटवर्क की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से अपनी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए श्वान दस्ते और घुड़सवार पुलिस के साथ 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।

Read More: #IBC24 Jansamwad ujjain : IBC24 के चौथे सेशन में धर्म, अध्यात्म और सनातन पर हुई चर्चा, महंतों से पूछे गए ये सवाल, देखें पूरा कार्यक्रम 

दिल्ली यातायात पुलिस ने 25 अगस्त को जारी एक परामर्श में प्रतिबंधित वाहनों की सूची में मालवाहक वाहनों, बस, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की आवाजाही को शामिल नहीं किया है। लोगों से नियंत्रित यातायात गतिविधि के कारण जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने लोगों को प्रतिबंध लागू रहने तक शहर में घूमने के लिए नेविगेशन ऐप ‘मैपमायइंडिया’ का उपयोग करने की सलाह दी है। विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा कि चूंकि इंडिया गेट और कर्तव्य पथ ‘‘नियंत्रित क्षेत्र’’ में आते हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘‘सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक’’ के लिए इस क्षेत्र में नहीं आएं। उन्होंने कहा कि डाक और चिकित्सा सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं और पैथोलॉजिकल लैब द्वारा नमूना संग्रह करने की अनुमति पूरी दिल्ली में होगी।

Read More: india VS Bharat “भारत- इंडिया” विवाद में राहुल की एंट्री, कहा- सरकार I.N.D.I.A से डरी हुई है, अडानी से ध्यान भटकाने की कोशिश

रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को ‘‘विनियमित क्षेत्र’’ के रूप में नामित किया गया है। इसका मतलब यह है कि केवल वहां के निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड से आगे नयी दिल्ली जिले की ओर सड़क मार्ग पर जाने की अनुमति होगी। नयी दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े वाहनों को भी सत्यापन के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। रविवार दोपहर दो बजे तक लगभग 16 सड़कों और जंक्शनों को ‘‘नियंत्रित क्षेत्र दो’’ माना जाएगा। इनमें डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट शामिल हैं।

Read More: Parents mistake: माता-पिता की ये गलतियां बच्चों की परवरिश पर डालती है बुरा असर, बच्चों को बनाती है बिगड़ैल और घमंडी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट’, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं आठ सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेंगी। पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी, जहां नौ सितंबर को सुबह पांच बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रकार के मालवाहक वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर आठ सितंबर आधी रात से 10 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

Read More: Leopard Attacked: घर में घुस कर पिता-पुत्र पर तेंदुआ ने किया हमला, बाहर भागते ही हुई तेंदुए की मौत

गाजीपुर बॉर्डर से आने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी सराय काले खां तक ही जाएंगी, जबकि अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, टिकेई बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर से आने वाली बसें क्रमशः आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, पीरागढ़ी चौक और मुकरबा चौक पर यात्रा समाप्त करेंगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों या बस टर्मिनलों तक आने-जाने के लिए मार्ग सुझावों को लेकर ‘जी20 वर्चुअल हेल्प डेस्क’ पर वास्तविक समय की यातायात जानकारी का पालन करने की सलाह दी है। जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें