दीपावली से पहले देश भर में लगेगा लॉकडाउन, फिर बंद होंगे ट्रेन? जानिए वायरल दावे की हकीकत

Before Deepawali, there will be a nationwide lockdown, then trains will stop? Know the reality of the viral claim

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है।

READ MORE : गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों के खाते में दी गई 7.36 करोड़ रुपए की राशि, सीएम बघेल बोले- बिजली उत्पादन करके गांव बनेंगे आत्मनिर्भर

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके अलावा दिवाली तक देशभर में सभी ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है।

READ MORE : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां शुरू, तमिलनाडु CM स्टालिन समेत इन अतिथियों को दिया गया न्यौता 

PIB Fact Check ने ट्वीटर पर लिखा है कि ये दावे फ़र्ज़ी हैं। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।