Dhirendra Shastri Viral Video/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली। Dhirendra Shastri Viral Video: 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर धाम में एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर में 251 जोड़ों की एक साथ शादी हुई। इस शादी का आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने किया था। इस दौरान उन्होंने एक अनोखी मांग रख दी। जिससे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो दामाद ठुमका नहीं लगाएंगे, हम उनकी विदाई कैंसिल कर देंगे। शास्त्री जी की डिमांड सुनकर शादी समारोह में मौजूद लोग हंसने लगे। जिसके बाद सभी दूल्हे ठुमका लगाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
Dhirendra Shastri Viral Video: बता दें कि, धीरेंद्र शास्त्री की अगुवाई में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कई गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया। जिसमें भक्ति, उल्लास और खुशी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूजा की थाली बेटियों के हाथ में दो और दोनों हाथ उठाकर डांस करो। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने माइक उठाया और गाना गाने लगे। देशभक्ति गीत गाने के दौरान वहां मौजूद सभी लोग डांस करने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया है।