Good News for Farmers Today: इस बार 3300 रुपए की दर से होगी खरीदी, किसानों के आ गए अच्छे दिन, खुद मंत्रीजी ने किया ऐलान

Good News for Farmers Today: इस बार 3300 रुपए की दर से होगी खरीदी, किसानों के आ गए अच्छे दिन, खुद मंत्रीजी ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 09:28 AM IST

Good News for Farmers Today: इस बार 3300 रुपए की दर से होगी खरीदी, किसानों के आ गए अच्छे दिन / Image: file

HIGHLIGHTS
  • खरीद मूल्य ₹3,300 प्रति टन तय किया
  • पिछले 10 दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन समाप्त
  • किसान सरकार के इस फैसले से असंतुष्ट

बेंगलुरु: Good News for Farmers Today गन्ने के लिए अधिक मूल्य की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से बेलगावी में आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन वापस ले लिया क्योंकि कर्नाटक सरकार ने 11.25 प्रतिशत चीनी देने वाले गन्ने का खरीद मूल्य 3,300 रुपये प्रति टन तय किया है।

Good News for Farmers Today अधिकारियों ने बताया कि चीनी मंत्री शिवानंद पाटिल ने बेलगावी के मुदलागी तालुक के गुरलापुर चौराहे पर किसान नेताओं को मूल्य निर्धारण पर सरकार के आदेश की प्रति सौंपी, जिसके बाद किसानों ने जश्न मनाया और प्रदर्शन वापस ले लिया।

हालांकि, बगलकोट, मुधोल और कुछ अन्य स्थानों के गन्ना किसानों ने सरकार के फैसले से असंतुष्ट होकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है और इसे ‘भ्रमित करने वाला’ बताया। गन्ना किसान पिछले दस दिनों से गुरलापुर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, बगलकोट, विजयपुरा, हावेरी जैसे जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया था।

ये भी पढ़ें

Gold Price Today 9 November: एक हफ्ते में 980 रुपये सस्ता हुआ सोना, अब इतनी रह गई कीमत, जानिए आज का सोने का ताजा भाव क्या है? 

Rahul Gandhi Jungle Safari: रातों-रात तय हुआ सफारी का कार्यक्रम, सुबह जानवरों को देखने निकले राहुल गांधी, पटवारी और सिंघार भी मौजूद…

कर्नाटक सरकार ने गन्ने का नया खरीद मूल्य कितना निर्धारित किया है?

कर्नाटक सरकार ने $11.25$% चीनी रिकवरी वाले गन्ने का खरीद मूल्य ₹3,300 प्रति टन निर्धारित किया है।

बेलगावी में गन्ना किसानों का आंदोलन कितने दिनों से चल रहा था?

बेलगावी में गन्ना किसानों का आंदोलन पिछले $10$ दिनों से चल रहा था।

सरकार के फैसले से असंतुष्ट होकर किसानों ने किन अन्य स्थानों पर विरोध जारी रखने का फैसला किया है?

बगलकोट और मुधोल के गन्ना किसानों ने सरकार के फैसले से असंतुष्ट होकर विरोध जारी रखने का फैसला किया है।

गन्ने के खरीद मूल्य पर सरकारी आदेश की प्रति किसान नेताओं को किसने सौंपी?

चीनी मंत्री शिवानंद पाटिल ने किसान नेताओं को सरकारी आदेश की प्रति सौंपी।

यह प्रदर्शन उत्तरी कर्नाटक के किन प्रमुख जिलों में फैला था?

यह प्रदर्शन उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, बगलकोट, विजयपुरा और हावेरी जैसे जिलों में फैला था।