Publish Date - November 9, 2025 / 08:37 AM IST,
Updated On - November 9, 2025 / 09:28 AM IST
Good News for Farmers Today: इस बार 3300 रुपए की दर से होगी खरीदी, किसानों के आ गए अच्छे दिन / Image: file
HIGHLIGHTS
खरीद मूल्य ₹3,300 प्रति टन तय किया
पिछले 10 दिनों से चल रहा किसानों का आंदोलन समाप्त
किसान सरकार के इस फैसले से असंतुष्ट
बेंगलुरु:Good News for Farmers Today गन्ने के लिए अधिक मूल्य की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से बेलगावी में आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन वापस ले लिया क्योंकि कर्नाटक सरकार ने 11.25 प्रतिशत चीनी देने वाले गन्ने का खरीद मूल्य 3,300 रुपये प्रति टन तय किया है।
Good News for Farmers Today अधिकारियों ने बताया कि चीनी मंत्री शिवानंद पाटिल ने बेलगावी के मुदलागी तालुक के गुरलापुर चौराहे पर किसान नेताओं को मूल्य निर्धारण पर सरकार के आदेश की प्रति सौंपी, जिसके बाद किसानों ने जश्न मनाया और प्रदर्शन वापस ले लिया।
हालांकि, बगलकोट, मुधोल और कुछ अन्य स्थानों के गन्ना किसानों ने सरकार के फैसले से असंतुष्ट होकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है और इसे ‘भ्रमित करने वाला’ बताया। गन्ना किसान पिछले दस दिनों से गुरलापुर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, बगलकोट, विजयपुरा, हावेरी जैसे जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया था।