कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना से चिंतित होकर मंगलवार को राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से परिसर में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए कहा। राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बोस का यह निर्देश एक डिजिटल तरीके से आयोजतित बैठक में आया, जिसमें उन्होंने कहा कि छात्राओं और शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
अधिकारी ने बताया कि बैठक में करीब 30 कुलपति मौजूद थे। बोस ने कोलकाता के अस्पताल में हुई घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले से निपटने में कोलकाता पुलिस की भूमिका की आलोचना की।
सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘राज्यपाल ने आज कुलपतियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की और उनसे छात्राओं तथा महिला कर्मचारियों की सुरक्षा तत्काल सुनिश्चित करने को कहा।’
भाषा योगेश अमित
अमित