बंगाल सरकार की स्वास्थ्य योजना सिर्फ झांसा है : भाजपा नेता

बंगाल सरकार की स्वास्थ्य योजना सिर्फ झांसा है : भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

हावड़ा, 31 जनवरी (भाषा) हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राजीव बनर्जी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में बने रहने की जरूरत नहीं है।

यहां एक रैली में बनर्जी ने दावा किया कि राज्य में हर परिवार के लिए ‘स्वास्थ्य साथी’ कार्ड और पांच लाख रूपये का मुफ्त मेडिकल बीमा बस एक ‘झांसा’ है । रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस योजना के लिए जरूरी धनराशि पश्चिम बंगाल के वार्षिक बजट से भी अधिक है।’’

बनर्जी ने दो दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़ी है।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज