कोलकाता, दो जनवरी (भाषा) बंगाली फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म स्क्रीनिंग कमेटी ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस को पत्र लिखकर सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से फिल्मकारों और कलाकारों के खिलाफ कथित तौर पर किए जा रहे लक्षित, अश्लील और मानहानिकारक हमलों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को दिए गए एक लिखित ज्ञापन में समिति ने फिल्म फेडरेशन, निर्देशक संघों, निर्माताओं, तकनीशियन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की ओर से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और शॉर्ट-वीडियो रील्स जैसे मंचों पर ऑनलाइन उत्पीड़न की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई।
शिकायत के अनुसार, कुछ लोग जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके टॉलीवुड से जुड़े निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं और तकनीशियनों पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं।
पत्र में कहा गया है, ‘फिल्मों के टीजर, प्रचार अभियान या सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज के समय ऐसी घटनाएं विशेष रूप से बढ़ जाती हैं। इन मौकों पर, फिल्मकारों या कलाकारों को निशाना बनाया जाता है और उनके निजी जीवन और परिवारों को अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। इन पोस्ट में इस्तेमाल की गई भाषा न केवल बेहद आपत्तिजनक है, बल्कि शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर चुकी है।’
एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़े समिति के सदस्य ने कहा, ‘हम अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आग्रह करते हैं। समिति ने भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने और फिल्म उद्योग के भीतर एक स्वस्थ और सम्मानजनक वातावरण को बहाल करने में मदद करने के लिए अनुकरणीय दंड की अपील की है।’
ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (ईआईएमपीए) की अध्यक्ष पिया सेनगुप्ता और फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के प्रमुख स्वरूप बिस्वास ने सीपी के साथ बैठक के बाद कहा, ‘हमने वर्मा और साइबर अपराध प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। हमने साइबर उत्पीड़न, फिल्म रेटिंग में हेरफेर करके उन्हें गिराना और काट-छांट के पेश की गयी तस्वीरें प्रसारित करना जैसे मुद्दों को उठाया, जो अस्वीकार्य हैं। प्रशासन ने हमें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।’
हस्ताक्षरकर्ताओं में निर्माता राणा सरकार, निर्माता-निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी, ईआईएमपीए अध्यक्ष पिया सेनगुप्ता, अभिनेता जिशु सेनगुप्ता और परमब्रत चटर्जी, संगीतकार-निर्देशक इंद्रदीप दासगुप्ता, महासंघ के अध्यक्ष स्वरूप विश्वास शामिल थे।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप