Bhiwani Praween Hatyakand Update: एक और मुस्कान.. यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के लिए पति को रास्ते से हटाया, चुन्नी से कस दिया गला, फेंक दी लाश..

पुलिस पूछताछ में रवीना ने कबूल किया कि उसके सुरेश के साथ संबंध थे और पति बार-बार उन पर आपत्ति जताता था। इस कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Bhiwani Praween Hatyakand Update: एक और मुस्कान.. यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के लिए पति को रास्ते से हटाया, चुन्नी से कस दिया गला, फेंक दी लाश..

Bhiwani Praween Hatyakand in Hindi || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 13, 2025 / 07:47 am IST
Published Date: April 13, 2025 7:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन अधिनियम विरोध में हिंसा, पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या हुई।
  • मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी, बीड़ी कर्मचारी घायल, 118 लोग गिरफ्तार।
  • हिंसा में 15 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने शांति मार्च निकालकर गश्त बढ़ाई।

Bhiwani Praween Hatyakand in Hindi: भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में सोशल मीडिया के जुनून और अवैध संबंधों की वजह से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को दिनोद रोड स्थित एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के 19 दिन बाद महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

क्या है पूरा मामला?

पुराना बस स्टैंड इलाके के गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी की रहने वाली 32 वर्षीय रवीना से हुई थी। दोनों का छह साल का बेटा भी है। पुलिस के अनुसार, रवीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और अक्सर यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। इसी दौरान उसका संपर्क हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से हुआ, जिससे उसके अवैध संबंध बन गए।

 ⁠

Bhiwani Praween Hatyakand in Hindi: प्रवीण के पिता सुभाष के मुताबिक, बेटे और बहू के बीच पहले से ही अनबन चल रही थी। 25 मार्च को रवीना प्रवीण से मिलने आई थी। दिन में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसी रात प्रवीण अचानक लापता हो गया। रवीना ने परिजनों को पति के गायब होने की कोई जानकारी नहीं दी। इसके तीन दिन बाद, 28 मार्च को प्रवीण का शव दिनोद रोड स्थित नाले से बरामद हुआ।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

परिजनों ने खुद ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच रवीना एक हेलमेट पहने व्यक्ति (प्रेमी सुरेश) के साथ बाइक पर दिखाई दी। दोनों एक बेसुध शरीर को कपड़े में लपेटकर ले जाते हुए देखे गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच तेज हुई।

Bhiwani Praween Hatyakand in Hindi: पुलिस पूछताछ में रवीना ने कबूल किया कि उसके सुरेश के साथ संबंध थे और पति बार-बार उन पर आपत्ति जताता था। इस कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को बाइक पर बीच में रखकर नाले में फेंक दिया।

Read More: Chakubaji In Bhilai: भिलाई में फिर हुई चाकूबाजी, भंडारा बांट रहे युवक पर युवकों ने किया चाकू से वार, हालत गंभीर 

कार्रवाई और अगला कदम

पुलिस ने रवीना और सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रवीना को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि सुरेश को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएचओ नरेंद्र कुमार (सदर थाना, भिवानी) ने पुष्टि की है कि मामला गंभीर है और आगे की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown