दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, नर्स निलंबित, इलाज में कमी के चलते नवाजत की गई जान…

Big action on negligence in discharging responsibility, nurse suspended, life awarded due to lack of treatment

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर इलाज में कमी के चलते एक नवजात शिशु की मृत्यु से जुड़े एक मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक नर्स को निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को इस मामले की जांच का आदेश दिया था।

यह भी पढ़े :  हो गया ऐलान… यशवंत सिन्हा बने राष्ट्रपति उम्मीदवार, 19 दलों ने दी सहमति 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी गौतम ने बताया कि मामले की जांच सोमवार को कराई गई जिसमे प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पर स्टाफ नर्स जगमीत कौर को निलंबित कर दिया गया । गौतम के अनुसार जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : बढ़ सकती है Elon Musk की मुश्किलें, कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने दर्ज करवाया मुकदमा, जाने क्या है मामला 

उन्होंने बताया कि बंडा स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार रात दो बजे गर्भवती महिला किरण आई थी जहां डाक्टरों ने उसका परीक्षण किया और सुबह लगभग आठ बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया। गौतम के अनुसार शिशु को सांस लेने में परेशानी के चलते उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  हसबेंड के साथ थाईलैंड में हनीमून एन्जॉय कर रही नयनतारा, रोमांटिक फोटोज देख फैंस बोले- मौज कर दी! 

उन्होंने बताया कि शिशु के परिजन उसे मेडिकल कालेज ले जाने के बजाय एक निजी अस्पताल ले गए जहां बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता अब भी अस्पताल में भर्ती है और वह स्वस्थ है। नवजात शिशु की मृत्यु एवं प्रसूता की गंभीर हालत का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम तक रिपोर्ट मांगी थी।