school news
शिमला: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है, साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है। हालांकि कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश में इंटर स्टेट बसें 50 फीसद सवारियों की क्षमता के साथ चलेंगी। वहीं, 11 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक स्कूल बंद रखे जाएंगे।
बैठक के दौरान सरकार ने बेटी है अनमोल योजना के तहत दी जाने वाली 12 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया है। सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की वैधता को उम्र भर के लिए मान्य करने पर अपनी मुहर लगा दी है। अब युवाओं को केवल एक ही बार टेट की परीक्षा देनी होगी।
Read More: क्या अवैध कॉलोनी होंगे वैध? जानिए विधायक दल की बैठक का अपडेट