उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, महाराष्ट्र में 21 मई को होंगे MLC चुनाव

उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, महाराष्ट्र में 21 मई को होंगे MLC चुनाव

  •  
  • Publish Date - May 1, 2020 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव 21 मई को मुंबई में होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव कराने की अनुमति दी है।

पढ़ें- एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए ​फीस लेते थे इरफान खान, जानिए परिवार .

इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडराता खतरा अब खत्म हो गया है। महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) की 9 सीटों पर 21 मई को मुंबई में चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग के इस फैसले से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए वाया विधान परिषद, विधायक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 1993 नए केस, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की …

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराया जाए।

पढ़ें- बड़ी घोषणा, कोरोना से मौत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के…

राज्यपाल ने कहा था कि राज्य में मौजूदा संकट को खत्म को देखते हुए विधान परिषद की सीटों पर चुनाव का ऐलान हो, जो 24 अप्रैल से खाली हैं। अब आयोग ने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है।