बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, जानिए क्या है इस मुलाकात के सियासी मायने?

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश की राहुल गांधी के साथ ये पहली मुलाकात थी। नीतीश कुमार मुलाकात के बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई भी बात नहीं की।

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Nitish kumar meets rahul gandhi

Nitish kumar met Rahul Gandhi: नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात की है। जिसकी सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है और काफी सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। दोनों ही नेताओं की मुलाकात करीबन पचास मिनट तक चली। बता दें की बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश की राहुल गांधी के साथ ये पहली मुलाकात थी। नीतीश कुमार मुलाकात के बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कोई भी बात नहीं की।

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट AGE को लेकर बड़ा अपडेट! EPFO ने बताया कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की उम्र 

आखिर क्या बात हुई दोनों के बीच

Nitish kumar met Rahul Gandhi: सूत्रों की मानें तो बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही साल 2024 के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई और ठोस चर्चा जारी है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाने की संभावना पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: इंडिया के सपनों पर पानी फेरने के लिए श्रीलंका आजमाएगी ये पैंतरे, प्लेइंग-XI पर दासुन शनाका चल सकते हैं ये दांव 

Nitish kumar met Rahul Gandhi: बिहार में नई सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी थी। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रविवार को ही राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है। वहीं, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार भी एकजुट होने वकालत कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं। दिल्ली पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें : सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का first look out , पहली बार लंबे बाल और दाढ़ी में इस स्वैग को देख फिदा हुए फैंस