Bihar Election 2025 || Image- IBC24 News File
Bihar Election First Phase Voting: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनावी प्रचार थम जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर यानी गुरुवार को संपन्न होगा। इस चरण में बिहार के कुल 243 में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और ‘बिहार इलेक्शन वॉच’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा।
Bihar Election First Phase Voting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं, जबकि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के “पापों को छिपाने” की कोशिश कर रहे हैं।
सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और राजद के परिवार विदेश यात्राओं और विदेशी पर्व मनाने में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता और वे छठ पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं।” प्रधानमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल उन वीडियो से जुड़ा माना जा रहा है, जिनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पोते-पोतियों के साथ ‘हैलोवीन’ का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
Bihar Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो वह राज्य से ‘घुसपैठियों’ को बाहर खदेड़ देगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी। बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार किया और उन्हें “गांधी जी के तीन बंदरों” की तर्ज पर “INDIA गठबंधन के तीन बंदर” बताया।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुराई को न देखते थे, न सुनते थे और न बोलते थे। लेकिन आज के तीन बंदर हैं — ‘पप्पू’, जो राजग सरकार का अच्छा काम नहीं देखता; ‘टप्पू’, जो उसे सुनना नहीं चाहता; और ‘अक्कू’, जो इसके बारे में बोलते समय सच स्वीकार नहीं करता।”