बिहार में चोरों का नया कारनामा, पार कर दिया 17 टन लोहे की रेल पटरी, एक चोर हिरासत में

Bihar me railway track chori news बिहार में चोरों का नया कारनामा, पार कर दिया 17 टन लोहे की रेल पटरी, एक चोर हिरासत में

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 12:16 PM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 12:16 PM IST

Bihar me railway track chori news

बिहार : भागलपुर जिले के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने नौ मई को भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास अपने साथियों के संग मिलकर रेलवे की करीब 17 टन लोहे की पटरी कथित तौर पर चोरी कर ली थी (Bihar me railway track chori news)। पुलिस के अनुसार आरपीएफ उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गई है।

UPSC Result 2022: बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को 179 वां, पन्ना के गोल्डी को 181 रैंक, दोनों का IPS बनना तय

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि आज सुबह आरपीएफ के इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने उन्हें सूचित किया कि नौ मई को भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास से 17 टन रेलवे की पटरी चोरी में शामिल एक आरोपी इस थानाक्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहता है।

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का ताजा अपडेट, इन दिन खाते में आ सकती है राशि! फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने वहां छापेमारी की तथा रणविजय सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। (Bihar me railway track chori news) उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने आरोपी को अदालत में पेश किया और उसका ट्रांजिट रिमांड लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें