पटना: tore clothes of dancers on road प्रदेश की राजधानी से कोलकाता से आई नर्तकियों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल बाइक सवार युवकों ने मंगलवार को बीच सड़क पर नर्तकियों का रास्ता रोककर उनके साथ बदतमीजी की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने लड़कियों के कपड़े फाड़ दिए और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। इस घटना में तीन युवतियां घायल हो गईं। वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: ज्ञानवापी मामला : केस की सुनवाई कर रहे सिविल जज रवि कुमार को मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
tore clothes of dancers on road मिली जानकारी के अनुसार भाईपुर गांव में गोविंद प्रसाद के घर पुनपुन के पोठही से बरात आई थी। बरात में पश्चिम बंगाल (कोलकाता) से छह नर्तकियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था। सोमवार की देर रात डांस कार्यक्रम के दौरान मंझोली गांव के दर्जनों युवक डांसरों को पैसा दे रहे थे। सभी को स्टेज से उतारे जाने पर युवक भड़क गए। अल सुबह चार बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी नर्तकियां कार से पटना की ओर जा रही थीं। इसी दौरान में रास्ते में युवकों ने धनरुआ-नदपुरा सड़क के वेटनरी खेल मैदान के समीप 10 बाइक पर सवार होकर पहुंचे दर्जनभर युवकों ने नर्तकियों की गाड़ी रोक दी और मारपीट की। युवकों ने नर्तकियों के साथ छेड़खानी की और कपड़े भी फाड़ दिए। युवकों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में तीन नर्तकियां का सिर फट गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने पर युवक भागने लगे। भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
Read More: बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा मानसून, मौसम विभाग ने इन राज्यों को दी भारी बारिश की चेतावनी
मारपीट की जानकारी बरात पक्ष के लोगों को हुई तो सभी निजी अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर बाद लड़की पक्ष के लोग पहुंच गए। दोनों पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। 30 मिनट तक पटना-गया मुख्य सड़क रणक्षेत्र बना रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से नर्तकी व तीन युवकों को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई। कोलकाता की रहने वाली नर्तकी ने अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read More: 12 आरएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…