बिल्कीस बानो मामला: ओवैसी, रामा राव ने दोषियों की रिहाई को मंजूरी देने के लिए केंद्र पर हमला बोला

बिल्कीस बानो मामला: ओवैसी, रामा राव ने दोषियों की रिहाई को मंजूरी देने के लिए केंद्र पर हमला बोला

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

हैदराबाद, 18 अक्टूबर (भाषा) बिल्कीस बानो मामले में दोषियों को रिहा करने के लिए गुजरात सरकार के केंद्र से इजाजत लेने संबंधी खबरें आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

ओवैसी ने ट्विटर पर कहा, “रिहाई केंद्र सरकार की खुद की नीति के खिलाफ थी। लेकिन भाजपा, राज्य और केंद्र सरकार ने इन बलात्कारियों, कातिलों और बच्चों के हत्यारों की जल्द रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।”

वह मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि बिल्कीस बानो मामले में केंद्र सरकार ने दो हफ्ते के अंदर दोषियों को रिहा करने की मंजूरी दे दी थी।

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने आरोप लगाया कि महज़ राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों के हत्यारों और बलात्कारियों को रिहा करना भाजपा के मानकों में नए स्तर की गिरावट है।

उन्होंने कहा, “ स्तब्धकारी। यह बताया गया था कि गुजरात सरकार ने ‘संस्कारी बलात्कारियों’ को रिहा कर दिया। पता चला है कि केंद्र सरकार ने वास्तव में इसे मंजूरी दी है। शर्मनाक और घृणास्पद।”

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों के हत्यारों और बलात्कारियों को रिहा करना भाजपा के मानकों की नए स्तर की गिरावट है।’’

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा