मादक पदार्थ मामले में बिनीश कोडियेरी ईडी के सामने हुए पेश

मादक पदार्थ मामले में बिनीश कोडियेरी ईडी के सामने हुए पेश

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

बेंगलुरु, छह अक्टूबर (भाषा) केरल के माकपा नेता के. बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी मंगलवार को मादक पदार्थ से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने उपस्थित हुए।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा दर्ज मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के साथ कथित तौर पर संबंध के चलते कोडियेरी को ईडी ने मंगलवार को उपस्थित होने को लेकर नोटिस भेजा था।

एनसीबी ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में अनिखा डी, आर रवीन्द्रन और मोहम्मद अनूप को अगस्त में गिरफ्तार किया था।

इन पर कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं और गायकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है।

आशंका जताई जा रही है कि कोडियेरी के अनूप से संबंध हो सकते हैं।

ईडी ने उससे नौ सितंबर को पूछताछ की थी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश