त्रिपुरा मुख्यमंत्री का फिर विवादित बयान ,डायना हेडन सुंदरता की नुमाइंदगी नहीं

त्रिपुरा मुख्यमंत्री का फिर विवादित बयान ,डायना हेडन सुंदरता की नुमाइंदगी नहीं

  •  
  • Publish Date - April 27, 2018 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अगरतला। एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के सभी नेताओं को सोच समझ कर बयान देने के लिए निर्देशित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ  त्रिपुरा के युवा मुख्यमंत्री विप्लव देव अपने बयानों से हंसी का पात्र बन रहे हैं.इन दिनों वे  काम की वजह से कम और अपने विवादित बयान की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं  पहले उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी महाभारत काल में भी था और अब उन्होंने है कि कहा है कि मिस वर्ल्ड डायना हेडन इंडियन ब्यूटी नहीं हैं. बल्कि ऐश्वर्या रॉय है। 

उन्होंने कहा कि डायना हेडन की जीत फिक्स थी. उन्होंने कहा कि डायना हेडन भारतीय महिलाओं की सुंदरता की नुमाइंदगी नहीं करतीं. ऐश्वर्या राय करती हैं. उन्होंने कहा कि कॉस्मेटिक माफिया की नज़र भारत पर है. उनकी नजर 125 करोड़ भारतीयों पर है.बिप्लव ने ऐश्वर्या पर यह बयान अगरतला में हैंडलूम की एक डिजाइन वर्कशॉप के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सुंदरता में लक्ष्मी और सरस्वती की छवि झलकनी चाहिए। जो कि डायना हेडन में दूर-दूर तक नहीं दिखती। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी ब्यूटी क्राउन मिल जाता है। डायना हेडन को भी मिल गया। देव ने कहा, विदेशी कंपनियों ने हमारे भारतीय पारंपरिक उत्पादों का अस्तित्व मिटाने के लिए सोची समझी योजना बनाई और इसके परिणामस्वरूप, हमें भारत से पांच बार मिस वर्ल्ड मिलीं। कोई भी भारतीय प्रतियोगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने और ताज जीतने में सक्षम होती गई। यहां तक ​​कि डायना हेडन भी मिस वर्ल्ड बन गईं। मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन उनमें भारतीय सौंदर्य की विशेषता नहीं है।

web team IBC24