NDA को लगा झटका , BJD ने किसानों की एमएसपी की मांग का समर्थन किया

NDA को लगा झटका , BJD ने किसानों की एमएसपी की मांग का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भुवनेश्वर, 21 दिसम्बर (भाषा) ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग का समर्थन करते हुए, इस मुद्दे पर एम. एस. स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के कार्यान्वयन की लड़ाई लड़ने का संकल्प किया।

Read More: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

पार्टी ने कहा कि राज्य में किसानों के समावेशी विकास पर हमेशा बीजद का ध्यान केंद्रित रहा है।

पार्टी ने कल शाम संपन्न हुई अपनी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पारित प्रस्तावों में से एक में कहा, ‘‘ हमारी पार्टी एमएसपी के मुद्दें पर किसानों के साथ है और एम. एस. स्वामीनाथन समिति के सुझावों के क्रियान्वयन के लिए लगातार लड़ती रहेगी। ’’

ओडिशा के मंत्रिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्र से एमएसपी पर स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग वाले एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी।

Read More: इस एक्टर के घर आई बिटिया, दूसरी बार पिता बनने पर कहा- मैं ‘चर्ली और मेरी 3 ऐंज‍िल’

पार्टी के 26 दिसंबर को 24वें स्थापना दिवस से पूर्व आयोजित हुई इस दो दिवसीय बैठक में नौ राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए।

पार्टी प्रमुख पटनायक ने डिजिटल तौर पर बैठक में शिरकत की।

बीजद ने संसद में पारित हुए नए तीन कृषि कानूनों का विरोध किया था। हालांकि उसने इनके विरोध में किसानों द्वारा आहूत आठ दिसम्बर के बंद का समर्थन नहीं किया था।

इस बीच, बीजद के वरिष्ठ नेता प्रणब प्रकाश दास ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की छवि खराब करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Read More: लापता मां-बेटी की कुएं में मिली लाश, मायके वालों ने पति और देवर पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य के प्रति केन्द्र के ‘‘ लापरवाहीपूर्ण और नकारात्मक रवैये’’ से लड़ेगी।

पार्टी के महासचिव (संगठन) एवं जाजपुर से विधायक प्रणब प्रकाश दास ने रविवार को बीजद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय संगठन पटनायक की साफ छवि को धूमिल करने के किसी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पटनायक के बाद पार्टी में दूसरे स्थान पर माने जाने वाले दास ने गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्रही की जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी के संदर्भ में यह बयान दिया। उन पर ‘‘जन-विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है।

Read More: विधानसभा में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मुद्दा, विपक्ष ने की मुआवजा की मांग, सत्ता पक्ष ने लगाया घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप

पाणिग्रही एक समय पर पटनायक के काफी करीबी थे और कई वर्षों तक उन्होंने हिन्जिली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भी काम किया है। नौकरी घोटाले में नाम सामने आने के बाद बीजद ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

इसके बाद ही विपक्षी दलों ने पटनायक पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए थे।

दास ने पार्टी के सदस्यों से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें:पेंड्रा में सफेद भालू का शव मिला, इधर भालुओं के आतंक से ग्रामीणों में खौफ