Sanjay Singh On BJP : सीएम केजरीवाल पर पर जानलेवा हमला करवाने की साजिश रच रही भाजपा, आप नेता के दावे से मची खलबली

Sanjay Singh On BJP : सांसद संजय सिंह ने कहा कि, बीजेपी केजरीवाल पर जानलेवा हमला करवाने की साजिश रच रही है।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 02:55 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 02:55 PM IST

नई दिल्ली: Sanjay Singh On BJP : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जमानत में जेल से बाहर आने के बाद से ही आप के नेता लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह के इस आरोप के बाद ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, बीजेपी केजरीवाल पर जानलेवा हमला करवाने की साजिश रच रही है। आप नेता ने कहा, “केजरीवाल के जेल से बाहर आने से बीजेपी बौखलाई हुई है। अब ये लोग केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। देश के गृह मंत्री तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Indore Nagar Nigam Scam : नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस हुई सतर्क, अब अपराधि​यों पर होगी सख्त कार्रवाई 

केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की तैयारी में है भाजपा

Sanjay Singh On BJP : संजय सिंह ने आगे कहा कि, “केजरीवाल के जेल से बाहर आने से बीजेपी इतनी बौखलाई हुई है कि ये लोग उन्हें किसी भी प्रकार की हानि पहुंचा सकते हैं। बीजेपी अब केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की तैयारी में है।“

संजय सिंह ने कुछ मेट्रो स्टेशन पर धमकी भरे शब्द लिखे जाने का दावा करते हुए कहा, “अब लोग मेट्रो स्टेशन पर लिखकर हमला करने की धमकी दे रहे हैं। अगर केजरीवाल पर हमला होगा, तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। “उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल को किसी भी तरह खत्म करने की साजिश रच रही है।

यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Cannes Look: Cannes के रेड कार्पेट पर शहजादी बन पहुंची उर्वशी रौतेला, फिश शेप वाले स्टाइलिश नेकलेस से चुराई लाइमलाइट 

अंतरिम जमानत पर है सीएम केजरीवाल

Sanjay Singh On BJP : बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बीते दिनों उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। बीजेपी ने कोर्ट के इस फैसले पर सवाल भी उठाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp