B Sriramulu Latest News: मुश्किल में फंसे पूर्व मंत्री, पुलिस ने दर्ज की FIR, इस मामले को लेकर हुआ बड़ा एक्शन
मुश्किल में फंसे पूर्व मंत्री, पुलिस ने दर्ज की FIR, B Sriramulu FIR Latest News
बेल्लारी: B Sriramulu Latest News: कर्नाटक में एक नाबालिग पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु के खिलाफ पॉक्सो और किशोर न्याय अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने 17 जनवरी को यहां एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीड़िता की पहचान उजागर की थी। कर्नाटक में ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ को लेकर सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था। यह विरोध प्रदर्शन हाल में बेल्लारी में हुई झड़पों की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
B Sriramulu Latest News: पुलिस ने बताया कि यह मामला बेल्लारी महिला पुलिस थाने में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 तथा किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत दर्ज किया गया था। प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीरामुलु के करीबी मित्र एवं विधायक जी जनार्दन रेड्डी ने कहा कि यह मामला बेल्लारी एपीएमसी पुलिस थाना के निरीक्षक की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है और ‘‘कानून के अनुसार जो कुछ भी होगा, हम उसका सामना करेंगे।’’
शनिवार को हुई रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने बेल्लारी में हाल में हुई झड़पों के संबंध में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी की गिरफ्तारी और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की थी। बेल्लारी शहर के कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती के भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने के मुद्दे पर कथित तौर पर झड़प के बाद बेल्लारी के कुछ हिस्सों में एक जनवरी की रात को तनाव फैल गया था। पथराव और गोलीबारी के कारण स्थिति हिंसक हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में मारा गया व्यक्ति कांग्रेस कार्यकर्ता था।
यह भी पढ़ें
- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! 36 घंटे के एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, टॉप लीडर दिलीप बेंडजा मारा गया
- HDFC Bank Share Price: अब निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! Q3 नतीजों ने पलटा पूरा खेल, 48 में से 46 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर किया ये बड़ा दावा
- Indore Crorepati Beggar: इंदौर का करोड़पति भिखारी! कार में जाता है फिल्ड पर, फिर घसीट-घसीटकर लोगों से मांगता है पैसे, कर्जदारों से हर महीने 50000 रुपए वसूलता है ब्याज
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- IND vs NZ ODI Series: पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज.. इन खिलाड़ियों का रहा पूरे श्रंखला में दबदबा
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब


Facebook


