जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने बैठक की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने बैठक की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 08:13 PM IST

जम्मू, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायकों ने रविवार को यहां एक बैठक में भाग लिया, जिसमें विधानसभा के दो फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले प्रमुख राजनीतिक, संगठनात्मक और सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सत शर्मा की अध्यक्षता में त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई।

शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र जनता की वास्तविक चिंताओं को उठाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा विधायकों से सरकार से आक्रामक रुख के साथ सवाल करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि आम नागरिकों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को सदन में सशक्त और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश के लिए केंद्र द्वारा घोषित 1,430 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की सराहना की, जिसका उद्देश्य पिछले वर्ष की बाढ़ के दौरान सार्वजनिक संपत्ति और अन्य बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान को कम करना है। उन्होंने कहा कि यह सहायता प्रभावित परिवारों के जख्मों को भरने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा कि पार्टी के विधायक विधानसभा सत्र के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ पूरे केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े व्यापक मामलों को उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश