लोकसभा चुनाव 2019,भाजपा ने बिहार में सीट बंटवारे के लिए तैयार किया फॉर्मूला,जानिए किसे कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव 2019,भाजपा ने बिहार में सीट बंटवारे के लिए तैयार किया फॉर्मूला,जानिए किसे कितनी सीटें

  •  
  • Publish Date - August 30, 2018 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तैयार कर लिया है। फॉर्मूले के अनुसार बीजेपी बिहार की 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है अभी बिहार में बीजेपी के 22 सांसद हैं। इस फॉर्मूले के माध्यम से बीजेपी ने यह संदेश भी दिया है कि वह लोकसभा चुनाव में अपने सहयोगी दलों के साथ ही चलेगी। यही कारण है कि बीजेपी अपने नाराज सहयोगी जेडीयू को भी 12+1 सीट देने के फॉर्मूले पर विचार कर रही है

फिलहाल जेडीयू के 2 लोकसभा सांसद हैं। भाजपा के फॉर्मूले के मुताबिक 12 सीट जेडीयू को बिहार में और एक सीट झारखंड़ या यूपी में दिया जा सकता है। जबकि राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी के अभी 6 सांसद हैं। एलजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा एलजेपी को इस बार सिर्फ 5 सीटें देने पर विचार कर रही है

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, एक ही राज्य में ले सकेंगे एससी/एसटी आरक्षण का फायदा

वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी एनडीए के साथ रहती है तो पार्टी को 2 सीट मिलेगीबता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार की 40 में से 22 सीटें मिलीं थीं, जबकि सहयोगी लोजपा और रालोसपा को क्रमश: छह और तीन सीटें मिलीं थीं जेडीयू को केवल दो सीटें ही मिलीं थीं

वेब डेस्क, IBC24