राजस्थान: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

राजस्थान: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:28 PM IST

जयपुर, 30 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से 1203 ग्राम एमडीएमए (जिसे आमतौर पर एमडी या एक्सटेसी के नाम से जाना जाता है) बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी आदित्य ने बताया कि शाहरुख खान और दिलावर खान नाम के दो संदिग्ध तस्कर मध्यप्रदेश में पंजीकृत मोटरसाइकिल पर सवार थे तथा पुलिस द्वारा रोके जाने पर वे भागने की कोशिश करने लगे।

आदित्य के अनुसार, जांच दल ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगी, लेकिन वे संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद एक और मोटरसाइकिल पास आई और उसे भी टीम ने रोक दिया।

आदित्य ने कहा, ‘‘दूसरी मोटरसाइकिल पर पीछे वाली सीट पर बैठा सफीउल्लाह जंगल की ओर भाग गया, जबकि चालक रहीम खान की तलाशी के दौरान उसके पास एक पॉलिथीन बैग में छिपाकर रखा गया 1203 ग्राम एमडी बरामद हुआ।’’

आदित्य के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मुख्य तस्कर रहीम खान ने खुलासा किया कि अन्य दो आरोपी – दिलावर और शाहरुख – पुलिस की मौजदूगी के बारे में सतर्क करने के लिए आगे-आगे चल रहे थे, ताकि मादक पदार्थ की खेप को जब्त होने से बचाया जा सके।

आदित्य ने कहा कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर लीं। उन्होंने बताया कि चौथे आरोपी सफीउल्लाह की तलाश जारी है।

भाषा यासिर पारुल

पारुल