कालकाजी में ‘आप’ कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे भाजपा कार्यकर्ता, आतिशी ने आयोग से की शिकायत

कालकाजी में ‘आप’ कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे भाजपा कार्यकर्ता, आतिशी ने आयोग से की शिकायत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 09:10 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार आतिशी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया गया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता आप के कार्यकर्ताओं को ‘प्रताड़ित और धमका रहे हैं”।

उन्होंने आयोग को लिखे पत्र में 15 जनवरी से कालकाजी के विभिन्न हिस्सों में ‘आप’ कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर ‘धमकाने’ की सात घटनाओं का हवाला दिया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में घूमते हुए ‘आप’ कार्यकर्ताओं को खुलेआम गालियां दे रहे हैं तथा उनके साथ हाथापाई कर रहे हैं।”

आतिशी ने निर्वाचन आयोग से बिधूड़ी के खिलाफ ‘आप’ कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर ‘धमकाने और परेशान करने’ के लिए आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की मांग की।

आतिशी के आरोपों पर भाजपा या बिधूड़ी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

आतिशी ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “एक नागरिक समाज के रूप में हमें इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि दिल्ली में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश