रायबरेली (उत्तर प्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी बहन के खिलाफ एसआईआर फॉर्म को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने और एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) पर हमला करने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मनीष और उसकी बहन प्रीति ने बीएलओ से संपर्क किया था।
प्रीति का नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर काटे जाने को लेकर उसने विमलेश कुमारी से प्रश्न किया और जब बीएलओ ने समझाने की कोशिश की, तो आरोपी ने कथित तौर पर फॉर्म छीन लिए और फाड़ दिए। पुलिस ने बताया कि रोखा गांव निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ऊंचाहार क्षेत्र के मुंदीपुर निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला सलोन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना