बीएसएफ जवान को बांग्लादेशी पशु तस्करों ने अगवा किया

बीएसएफ जवान को बांग्लादेशी पशु तस्करों ने अगवा किया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 04:05 PM IST

कोलकाता, 22 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को बांग्लादेशी मवेशी तस्करों ने उस समय कथित तौर पर अगवा कर लिया, जब वह उनका पीछा करते हुए अनजाने में बांग्लादेश की सीमा में चला गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह जिले के मेखलीगंज इलाके में हुई और बीएसएफ द्वारा इस मामले को ‘बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश’ (बीजीबी) के समक्ष उठाए जाने के बाद जवान शाम को सुरक्षित भारत लौट आया।

अधिकारी ने बताया कि 174वीं बटालियन के जवान वेद प्रकाश तस्करों का पीछा करते हुए घने कोहरे के बीच अनजाने में सीमा पार चले गए जिसके बाद बांग्लादेशी पशु तस्करों ने उन्हें अगवा कर लिया।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह मामला बीजीबी के समक्ष उठाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ और बीजीबी अधिकारियों के बीच बैठकों के बाद वेद प्रकाश शाम को अपने शिविर में सकुशल लौट आए।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल