भुज, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट के पास लूना बेट द्वीप से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल ने चरस के 10 पैकेट बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह द्वीप कच्छ के जखाऊ बंदरगाह से करीब पांच किमी दूर है।
बीएसएफ के अनुसार, बरामद किये गये चरस के पैकेटों पर ‘अफगान उत्पाद’ छपा है। उन्होंने बताया कि यह पैकेट संभवत: पाकिस्तान की तरफ से बहकर भारतीय तट पर पहुंचे थे।
बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मई 2020 से, उसके साथ-साथ सीमा शुल्क और भारतीय तटरक्षक बल सहित अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जखाऊ तट और समीपवर्ती क्रीक क्षेत्र से चरस के करीब 1,548 पैकेट बरामद किए जा चुके हैं ।
भाषा रंजन मनीषा
मनीषा